Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धरना में जाती आंगनबाड़ी कार्यकत्री टैम्पों से गिरीः दर्दनाक मौत

धरना में जाती आंगनबाड़ी कार्यकत्री टैम्पों से गिरीः दर्दनाक मौत

हाथरस, जन सामना संवाददाता। कलेक्ट्रेट परिसर में अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहीं आंगनबाडी कार्यकत्रियों के धरना में भाग लेने जा रही एक आंगनबाडी सहायिका की कलेक्ट्रेट के पास ही टैम्पो से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर आंगनबाडी कार्यकत्रियों की भारी भीड लग गई।
बताया जाता है कलेक्ट्रेट परिसर में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाडी कार्यकत्रियों का धरना प्रदर्शन चल रहा है जिसमें भाग लेने के लिये आज थाना मुरसान क्षेत्र के ही गांव दयालपुर निवासी करीब 38 वर्षीय आंगनबाडी सहायिका श्रीमती शीला देवी पत्नी रमेशचन्द्र भी भाग लेने टैम्पो से गई थी लेकिन वह कलेक्ट्रेट के पास ही चलते टैम्पो से गिर गई और गम्भीर रूप से घायल हो गई।
बताया जाता है महिला को तत्काल उपचार हेतु बागला अस्पताल लाया गया जहां पर महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की खबर से परिजनों व आंगनबाडी कार्यकत्रियों में भारी हडकम्प मच गया और अस्पताल में कार्यकत्रियों की भीड लग गई तथा सूचना पाकर मुरसान पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।