Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसी कार्य की सफलता के लिए तीन सूत्र- निष्पक्षता, ईमानदारी व विषय ज्ञान का सहारा ले: डीईओ

किसी कार्य की सफलता के लिए तीन सूत्र- निष्पक्षता, ईमानदारी व विषय ज्ञान का सहारा ले: डीईओ

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी सेक्टर मजिस्टेªट, जोनल मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी आदि कार्मिकों को निर्देश दिये है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को पूर्ण मनोयोग, निष्ठा व समर्पण भाव, निष्पक्ष, निर्भीक, भयरहित शांतिपूर्वक सकुशल सम्पन्न करायें। तैनात मतदान कर्मी बिना डर के निर्भय होकर मतदान करायें। उनकी सुरक्षा व हिफाजत के लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल रहेगा। पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी जो कर्मी निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण ले चुके है। उन्होंने जो जानकारी, ज्ञान दिया गया है उसको भली भांति आत्मसात करें और सकुशल निर्वाचन सम्पन्न करायें जाने की सभी तैयारियां दुरस्त रखे। मतदान हेतु मतदाता की पहचान के संबंध में 16 विकल्पों को भी अच्छी तरह जान ले। मतदाता के पास मतदान के समय इनमें किसी एक का रहना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर कोई मतदान की लाइन में यदि 18 वर्ष से कम आयु का बच्चा लाइन में लगा दिखायी पड़े उसे तत्काल हटाकर उसकी पूरा आधार कार्ड, पहचान पत्र आदि पहचान करें। इसके अलावा मतदाता की लाइन में लगे बुजुर्ग, दिव्यांग तथा गोद में लिये हुए छोटा बच्चा पर विशेष ध्यान देकर उनका मतदान करवा दे।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सेक्टर मजिस्टेªट, जोनल मजिस्टेªट, पीठासीन/मतदान अधिकारी समूची मतदान प्रक्रिया से भली भांति भिज्ञ रहें ताकि मौके पर उन्हें किसी भी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि किसी का आतिथ्य स्वीकार न किया किया जाये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में हर व्यक्ति एक महत्वपूर्ण कड़ी है सभी लोगों बहुत बड़ा योगदान हैं, निर्वाचन का कार्य टीम भावना का हैं, सभी ड्यूटी में लगे कर्मी टीम भावना से कार्य करें। किसी कार्य की सफलता के लिए तीन सूत्र- निष्पक्षता, ईमानदारी व विशय ज्ञान का सहारा लें, निष्पक्ष रहना किसी विवाद में पड़ने की आशंका को कम करता है। ईमानदारी व विषय का ज्ञान हमे विवाद से बचाता है और कार्य सही ढंग से सम्पन्न होता है। कोई गलती न करें अन्यथा दण्डित होंगे। उन्होंने कहा कि कर्मी कार्य टालने का प्रयास न करें जो समय समय पर निर्देश दिये गये है उनकी अच्छी तरह से जानकारी कर लें। सभी अपने अपने कर्तव्यों में खरे उतरें।