Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संस्कार भारती द्वारा संस्कृत परीक्षा का पुरस्कार वितरण

संस्कार भारती द्वारा संस्कृत परीक्षा का पुरस्कार वितरण

मुख्य अतिथि रहे नगर विधायक-विशिष्ट अतिथि मेयर नूतन राठौर
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लघु नाटिकायें गीत आदि की भी दी गयी प्रस्तुति
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। संस्कृत भारती के तत्वावधान में सरल संस्कृत परीक्षा प्रतियोगिता का आयोजन एक जनवरी 2018 को एसआरके (पीजी) काॅलेज में किया गया था, जिसका पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सात जनवरी 2018 को इसी काॅलेज में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विधायक मनीष असीजा और विशिष्ट अतिथि नगर निगम मेयर नूतन राठौर, एमजी पीजी काॅलेज प्राचार्या निर्मला यादव रहीं। मुख्य वक्ता ब्रज प्रान्त के प्रान्त शिक्षण प्रमुख गंगाशील मेडीकल काॅलेज बरेली से आये आचार्य सतीश शर्मा रहे। कार्यक्रम में मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत, विज्ञान, वस्तु प्रदर्शनी, नृत्य, लघु नाटिकायं, एकलगीत आदि आयोजन हुये। इसके बाद अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न कराया गया। इस दौरान संस्कृत भारती के जिलाध्यक्ष डा. देवेंद्र शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष डा. राजेश उपाध्याय, कोष प्रमुख शीलमणि शर्मा, प्रांत महिला प्रमुख डा. तुलसी देवी, विज्ञानवस्तु प्रदर्शनी कार्यक्रम संयोजक प्राचार्य महेश बाबू जिला मंत्री कार्यक्रम प्रभारी संजीव कुमार तिवारी, पत्राचार प्रमुख एवं कार्यक्रम संयोजक डा. श्यामाचरण उपाध्याय संग संस्कार भारती परिवार से डा. प्रेम शर्मा, धर्मेंद्र आचार्यद्व देवीचरन अग्रवाल, बृजेश यादव, राजकुमार मित्तल, डा. एससी चैहान, डा. रामसनेहीलाल शर्मा यायावर, डा. अशोक तिवारी, डा. श्रीमती निहारिका चतुर्वेदी, रामनिवास गुप्ता, श्रीमती अरूणा गौतम, विश्वदीप सिंह, डा. मयंक भटनागर, एसके अग्रवाल, डा. श्रीमती इंद्रा गुप्ता, डा. ब्रह्राप्रकाश शर्मा, कृपाशंकर मिश्रा, विजय जैन, पिंकी जैन, विष्णुमोहन पचैरी, निहाल सिंह कुशवाहा आनंद कुमार मित्तल, हनुमान प्रसाद गर्ग, डा. महेंद्रनाथ श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।