पूर्व विधायक ने वितरित किया कम्बल बांटी खिचडी
महिलाओं को सिलाई मशीन बांटे जाने की घोषणा
कानपुरः जन सामना संवाददाता। खिचडी बांटना धार्मिक परम्परा का एक हिस्सा है लेकिन साथ ही खिचडी भोज के साथ गरीबों को तन ढकने के लिए कम्बल बांटना मनवता धर्म का उदाहरण पेश करता है।
मलिन बस्ती महापंचायत के तत्वाधान में कलक्अरगंज चैराहे पर गरीबों को खिचडी भोज कराकर उन्हे मुख्य अतिथि अजय कपूर पूर्व विधायक व पूर्व पार्षद द्वारा कम्बल भेंट किया गया। 9वें कम्बल वितरण समारोह में मुख्य अतिथियों को स्वागत संस्था के अध्यक्ष प्रदीप यादव ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रालोद के जिलाध्यक्ष बलवान सिंह यादव भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अजय कपूर ने कहा कि गरीबों की सेवा ही सबसे बडा धर्म है व अशो केसरवानी ने गरीब महिलाओं को सिलाई मशीन देने की घोषणा की। लगभग 300 गरीबों को कम्बल का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष कललू प्रसाद अम्बेडकर ने की। इस अवसर पर राम शंकर राय, अनूप यादव, अनिल यादव, राजेन्द्र गुप्ता, रामपाल सिंह, इन्द्रपाल भारती, मो0 वारिस, पप्पू सोनी, अनुपम शर्मा आदि मौजूद रहे।