राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच ने निकाली रैली-स्कूली छात्रायें रहीं शामिल
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के उपलक्ष में राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच की ओर से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की रैली ज्ञानेश्वरी इन्टर काॅलेज की छात्र/छात्राओं द्वारा निकाली गयी जिसका शुभारम्भ महापौर नूतन राठौर के द्वारा किया गया। इसके पश्चात सुभाष तिराहा स्थित सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा सुभाष तिराहा से नगर निगम तक स्वच्छता अभियान भी चलाया तथा जलकल विभाग में टुन्डामल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा नगर निगम में महर्षि बाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
जिसमें महापौर के साथ नगर आयुक्त जितेन्द्र कुमार, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, अधिशासी अभियंता एसपी मिश्र, पार्षदगण मीरा शर्मा, विमला देवी, पूनम शर्मा, गुड़िया बेगम, डिम्पल मिश्रा, मोहित अग्रवाल, हाजी फिरोज, मोहम्मद वाहिद, राजू गोरख, विजय शर्मा, सतीश चन्द्र राठौर, जिलाध्यक्ष हिमांशु शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकास दिवाकर, अनिकेत जैन, नरेन्द्र मोदी विचार मंच के जिलाध्यक्ष कमल दिवाकर, मंगल सिंह राठौर, हीरालाल अग्रवाल, राजकुमार राठौर, आशीष यादव, मुकुल गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे। दोपहर 1ः00 बजे स्वच्छता अभियान के तहत महापौर ने वार्ड नंबर 68 गालिब नगर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। जहाॅ नालियाॅ चैक पायी गयी जिसकी मौके पर सफाई करायी गयी। क्षेत्रीय लोगों एवं दुकानदारों से अपील की गयी कि कूडा नाली में न डाले कूडेदान में ही डालें। यह भी कहा गया कि नालियों के किनारे जल कनैक्शन के पाइप होने के कारण सफाई ठीक प्रकार से नहीं हो पाती है, उसे ऊपर किया जाये जिससे कि सफाई सुचारू रूप से करायी जा सके साथ ही क्षेत्रीय निवासियों की परेशानियों को भी सुना। निरीक्षण के समय महापौर के साथ क्षेत्रीय पार्षद मोहम्मद शाह खालिद, मोहम्मद वाहिद, सफाई नायक रिजवान बेग, मंगल सिंह राठौर, हीरालाल अग्रवाल, योगेन्द्र राठौर, राजकुमार राठौर (टिंकू), मुकुल गुप्ता, आशीष यादव, आदि लोग उपस्थित रहे।