Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वैश्य एकता परिषद द्वारा डाॅक्टर गुप्ता दंपति का सम्मान

वैश्य एकता परिषद द्वारा डाॅक्टर गुप्ता दंपति का सम्मान

हाथरसः संवाददाता। युवा वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मुख्य शाखा के जिला प्रभारी चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में युवा शाखा के तमाम पदाधिकारी डॉ. बी. डी. गुप्ता एवं राज्य अध्यापक पुरस्कार एवं एशिया पैसिफिक अवार्ड से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमती उषा गुप्ता के अमेरिका से लौटने पर उनके आवास पर जाकर दुपट्टा ओढ़ाकर माला पहनाकर, बुके भेंट कर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि डॉक्टर गुप्ता दंपत्ति वैश्य समाज की शान हैं, उन्होंने अपने पूरे जीवन में चिकित्सा व शिक्षा जगत के साथ-साथ साहित्य जगत में भी महत्वपूर्ण सेवाएं एवं गरीबों की निशुल्क सेवाएं की हैं। अमेरिका में जाकर भी उन्होंने अपनी सेवाओं को ऐसे ही निरंतर जारी रखा, वहां तमाम भारतीयों को इकट्ठा कर समाज की एकजुटता के साथ-साथ साहित्य के प्रचार और प्रसार की महती भूमिका अदा की। आज उन्हीं सेवाओं के लिए वैश्य एकता परिषद उनका सम्मान कर गौरवान्वित है। इस अवसर पर डॉक्टर गुप्ता दंपति ने भी कहा कि वह इस सम्मान से गदगद है और वह शिक्षा चिकित्सा एवं साहित्य की सेवाएं निरंतर जारी रखेंगे। इस अवसर पर शिक्षा क्षेत्र की ओर से राजकिशोर गुप्त एवं शिक्षिका श्रीमती सोनाली वाष्र्णेय ने एवं साहित्य जगत की ओर से आशु कवि अनिल बौहरे एवं जयशंकर पाराशर ने भी डॉ. गुप्ता दंपति का सम्मान किया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष जितेन्द्र प्रधान, सौरव वाष्र्णेय, आदर्श माहेश्वरी, गोपाल माहेश्वरी, अक्षय अग्रवाल, श्रीमती कविता गुप्ता, प्रशांत माहेश्वरी, गजेन्द्र, मनोज आदि मौजूद थे।