घाटमपुर, कानपुरः संवाददाता। संत रविदास जयंती पर कस्बे के मूसानगर रोड स्थित जनता शिक्षा संस्थान महाविद्यालय में प्रबंधक सूर्य प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जयंती के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने व कॉलेज प्रबंधक ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए संत शिरोमणि रविदास को एक महान विचारक बताते हुए उनके आदर्शों पर चलने व उन से प्रेरणा लेने का आवाहन किया। पुरुषोत्तम श्रीराम डिग्री कॉलेज नंदना में संत रविदास के जन्मदिवस पर प्रबंधक मनोज सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने संत कुलभूषण कवि संत शिरोमणि रविदास के जीवन स्वभाव तथा चरित्र पर प्रकाश डाला। कॉलेज प्रबंधक श्री भदौरिया ने बताया कि संत रविदास ने अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। मधुर एवं सहज संत की वाणी ज्ञानाश्रयी होते हुए भी प्रेमपूर्ण है तथा दोनों शाखाओं के मध्य सेतु की तरह है। प्राचीन काल से ही भारत में विभिन्न धर्मों, मतों के अनुयाई निवास करते रहे हैं। उनका कहना था कि मन जो काम करने के लिए तैयार हो वही काम करना चाहिए, मन अगर सही है तो कठौती में गंगा है। ईश्वर की भक्ति के लिए सदाचार परहित भावना तथा सद्व्यहार का पालन करना अत्यावश्यक है। इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य महेंद्र प्रताप सिंह, प्रवक्ता केके यादव, पवन कुमार दुबे, अरविंद शर्मा, दिव्या शुक्ला, आकांक्षा मिश्रा, अलका सिंह, रणधीर, संजय, विजय, शिवम आदि प्रवक्ताओं द्वारा विचार व्यक्त किए गए।