Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आरडी परेड के बाद सुहेल को कवियों की शमां ने किया सम्मानित

आरडी परेड के बाद सुहेल को कवियों की शमां ने किया सम्मानित

सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। मोहल्ला कस्साबान निवासी डा. कय्यूम खां के पुत्र सोहेल खां को एनएसएस की ओर से गणतंत्र दिवस परेड में राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित करने के बाद कस्बा में उर्दू अदवी संस्था ने कविगाष्ठी के माध्यम से सम्मानित का उत्साहवर्द्धन किया। बता दें कि कस्बा के रहने वाले डा. कय्यूम खां एक चिकित्सक होने के साथ शायर और आवाज की दुनिया के बादशाह है। डा कय्यूम कई जानवरों की आवाज के जादूगर माने जाते हैं इन्हीं डा. कय्यूम के होनहार सोहेल ने एनएसएस की ओर से दिल्ली में गणतंत्र दिवस को परेड में सहभागिता की और प्रधानमंत्री तथा राष्ट्रपति से रूबरू होकर सम्मान प्राप्त किया। सोहेल केा उर्दू अदबी संस्था द्वारा स्वागत कर उसका उत्साहवर्द्धन किया गया। सोहेल और उसके पिता ने संयुक्त रूप से बताया कि  उसमें देश सेवा करने का एक अलग जज्बा हैं वह बडा होकर सेना में भती होना चाहता है। वहीं राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित होने पर कवि वीरेन्द्र जैन नारद, हनीफ संदली, दुर्गा प्रसाद भंवरी, अकबर अली सूफी,  मुन्ना खां शम्स, कासिम अली, शैलेष अवस्थी, मुरारीलाल शर्मा मधुर, वीरपाल सिंह वीर, दिलशाद अली, मास्टर कल्लू हसन, मुहम्मद इरफान रजा, आदि कवियों ने अपनी कविताओं और पूरे अदब-ओ-एहतराम के साथ सम्मानित किया गया।