सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। बोर्ड की परीक्षाएं मंगवार से शुरू होंगी। किसी भी प्रकार नकल परीक्षाए न हों इसके लिए शासन प्रशासन ने कमरकस प्रबंध किए है। विद्यालयों में सीटिंग प्लान पूरा कर दिया गया है। इसके साथ ही परीक्षार्थियों को अपनी सीट तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो इसके लिए विद्यालयों के गेट पर कमरा नंबर और रौल नंबर की सूची लगा दी गई है। डीआईओएस सुनील कुमार ने बताया कि परीक्षाओं को हर हाल में नकल विहीन कराया जाएगा। इसके लिए कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने बताया कि तहसील सासनी में 10 परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं जिनमें हजारों विद्यार्थी परीक्षा देंगें इसके साथ ही परीक्षओं में नकल माफियाओं को नहीं बख्शा जाएगा। किसी भी प्रकार नकल को प्रयास किया जाएगा तो उस केन्द्र के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि नकल कराने के लिए परीक्षा केन्द्र के निकट मंडराने वाले नकलचियों के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जो परीक्षार्थी नकल करते हुए पकडा जाएगा। उसकी कापी सील कर परीक्षा सं बंचित कर दिया जाएगा। नकल विहीन परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए गये हैं जिससे परीक्षार्थी और परीक्षा कक्ष में नकल कराने वाले माफियाओं पर नजर रखी जा सके। इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारी एवं फ्लाइंग अधिकारी भी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते रहेंगे। बताया कि तहसील सासनी में जनता आदर्श इंटर कालेज रूहेरी, के.एल.जैन इंटर कालेज सासनी, कन्या इंटर कालेज सासनी, विद्यापीठ इंटर कालेज सासनी, श्री लवकुश इंटर कालेज ततारपुर, अखिल कुमार इंटर कालेज ततारपुर, सहाब सिंह इंटर कालेज दरिापुर, डीपी माॅर्डन इंटर कालेज चंदनपुर, मलिखान सिंह इंटर कालेज ठूलई को परीक्षाकेन्द्र बनाया गया है।