Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चिकित्सकों की टीम ने गंदे नाले का किया निरीक्षण

चिकित्सकों की टीम ने गंदे नाले का किया निरीक्षण

सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। कस्बा में होकर गुजर रहे अलीगढ से आने वाले नाले का चिकित्सकों की टीम ने निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने लोगों से बातचीत कर नाले से निकल रही प्रदूषित गैस और गंदगी से बीमार हो रहे लोगों का हाल जाना।  सोमवार को निरीक्षण के दौरान एमओआईसी डा. प्रदीप रावत ने बताया कि उन्हें मुख्यचिकित्साधिकाीर द्वारा निर्देश मिला कि शहर में गंदे नाले की वजह से फैल रही बीमारी तथा बीमारी से हुई मौतों के सिलसिले को रोकथाम के बारे में रिपोर्ट प्रेषित करंे। जिसे लेकर डा. रावत अपनी टीम के साथ मोहल्ला छिपेटी पहुचे जहां उन्होंने बीमार लोगांे का हाल जाना और उन्हें दवाओं के लिए परामर्श दिया। डा0 रावत ने बताया कि मोहल्ला छिपैटी बबूलगंज, बजरिया, जैनपुरी, मोहल्ला मंदिर वाला, अग्रवाल मोहल्ला, मोहल्ला पथवारी आदि जगहों पर करीब चालीस लोगों की मौत गंदे नाले से निकली प्रदूषित गैस से बीमार होने के कारण हुई है। जिसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि उन्हें प्रदीप कुमार, विजेन्द्र सिंह, नीरज, शैतान सिंह, तथा रामवती शुक्ला के बीमार होने की सूचना मिली जिसे लेकर उन्होंने नाले के निकट बस्ती का निरीक्षण किया और बीमार लोगो का हाल जाना तथा उन्हें उचित दवाओं के लिए परामर्श दिया। इस दौरान बीपीएम प्रदीप शर्मा, फार्मासिस्ट अनिल जैसवाल, नेत्र परीक्षक असलम, बीएचडब्लू आकाश कौशिक, तथा स्टाफ नर्स साथ थीं।