Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एम0एल0डी0वी0 स्पोट्र्स मीट का भव्य उद्घाटन

एम0एल0डी0वी0 स्पोट्र्स मीट का भव्य उद्घाटन

हाथरसः जन सामना संवाददाता। एम0एल0डी0वी0 स्पोट्र्स मीट का भव्य उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी रेखा सुमन रहीं। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने छात्र/छात्राओं से अपेक्षा की, कि वह खेलों के माध्यम से अपने भविष्य को उज्जवल बनायें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पी0सी0 बागला महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डा0 एस0सी0 शर्मा ने कहा कि खेल में हार-जीत तो होती रहती है महत्वपूर्ण यह है कि हमने खेल में खेल भावना प्रतिभाग किया है। ज्योति, हिमानी, सृष्टी, दिव्या, श्रुति, अनन्या, गौरी, देवांशी, जानवी, प्रगति, आकांक्षा, दीपाली, अलका, प्रिया, खुशी, महक द्वारा बैंड बाजों के साथ मार्च पास्ट कराया गया जिसकी सलामी जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा ली गई। जिला विद्यालय निरीक्षक ने गुब्बारे छोड़ें एवं शान्ती के प्रतीक कबूतर उड़ाये। इस अवसर पर कल्पना शर्मा व आरती शर्मा के नेतृत्व में छात्र/छात्राओं द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिन्होंने जन समूह को मंत्र मुग्ध कर दिया। अतिथियों का कालेज प्रेसीडेंट रामगोपाल दालवाले, उप प्रबन्धक आर0के0 गुप्ता, कार्डीनेटर आर0पी0 कौशिक एवं शैलकान्ता गुप्ता, डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त, डिप्टी डायरेक्टर कुमुद कुमार गुप्ता, डा0 डी0के0 जैन, पूर्व प्रबन्धक सतीश चन्द्र गुप्त ने स्वागत किया। इस अवसर पर छात्र/छात्राओं द्वारा विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोेगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया गया। कार्यक्रम में फौरन सिंह, पूर्व ब्लाॅक प्रमुख सत्यपाल सिंह, डा0 हरिश्चन्द्र, नन्नूमल गुप्ता, डा0 मनोज शर्मा, रामनिवास दुवे, प्रेमपाल सिंह मदनावत, मधुसूदन अग्रवाल, ओ0पी0 गुप्ता, डा0 ओ0पी0 शर्मा आदि उपस्थित थे। एम0एल0डी0वी0 के छात्र/छात्राओं ने आकर्षक रंगोलियों द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में भगवती प्रसाद गुप्ता, आई0के0 राना, अतुल वर्मा, संजय मिश्रा, पुनीत गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद, पंकज अग्रवाल, मनीष कुमार, माधव, मोहित, ममता सूद, वर्षा शर्मा, राखी वाष्र्णेय, हर्षित गुप्ता, भीकेन्द्र कुमार, श्याम सिंह, आलोक गुप्ता, पूनम वाष्र्णेय, नीरू गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन बविता भारद्वाज एवं सारिका सोनी ने संयुक्त रूप से किया। अन्त में संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने सभी का आभार व्यक्त किया।