Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की सभी व्यवस्थायें पूरी

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की सभी व्यवस्थायें पूरी

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री/सहकारिता मंत्री व सांसद, विधायक आदि लेंगे भाग: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 123 जोडों का विवाह कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न कराने की तैयारियां आज सायं तक अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर में पूर्ण होने पर अपने फाइनल टच पर है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अकबरपुर महाविद्यालय जहां 123 जोडों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम होना है निर्देश दिये है कि आने वाले जोडों को ठहराने के लिए जो कमरे निर्धारित किये गये है। उनकी भी व्यवस्था पूरी तरह देख ले। समूचित तैयारियां इस प्रकार की रहे विवाह के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, अफरा-तफरी न रहे सभी वर-वधु पक्ष के लोगों को भली भांति बताया जाये कि यह सामूहिक विवाह कार्यक्रम मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में से एक है तथा होने वाले सभी विवाहों से अलग हटकर उच्चकोटि, गुणवत्ता व जिसमें सभी अधिकारी शामिल रहेंगे एक महत्वपूर्ण व ऐतिहासिक सामूहिक विवाह सरकारी कार्यक्रम है, इसमें वर-वधु पक्ष के नजदीकी रिश्तेदार उतने ही आये जितने प्रशासन द्वारा संख्या निर्धारित की गयी है। विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, आमंत्रित अतिथि, आमंत्रितजन, आमंत्रित अधिकारीगण, कर्मचारीगण, आमंत्रित पत्रकारगण, गणमान्यजन आदि जन के साथ वर-वधु के साथ उसके निर्धारित संख्या में नजदीकी परिजन व रिश्तेदार रहेंगे। इसके अलावा जिनकी ड्यूटी विवाह कार्यक्रम में लगी है या जो विवाह की व्यवस्था देख रहे है जैसे खानपान, टेन्ट, सजावट, मंच की व्यवस्था, वधुओं के मेकप, ब्यूटीशियन व उनकी टीम व विवाह का कार्य देख रहे समाजसेवी संगठन के लोग रहेंगे। मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत 123 जोडें 10 फरवरी को विवाह बन्धनों में बंधेंगे समारोह को यादगार बनाने के लिए जनपद के अधिकारी स्वयं की बेटी की तरह इंतजाम व व्यवस्थाओं में निरंतर जुटे है। विवाह स्थल को फूल, मालाओं के गुब्बारों के साथ टेन्ट आदि के साथ सजाने की तैयारियां की जा रही है। विवाह समारोह में बेटियां बैण्डबाजों व शहनाई के बीच ससुराल को विदा होगी।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में आयोजित एतिहासिक मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के सहकारिता मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा 10 फरवरी को दिन के 12 बजे माती कानपुर देहात (निरीक्षण भवन, लो0नि0वि0) में मंत्री जी अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 123 जोडों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम में जनपद के सभी सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधिगण व जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम, एसडीएम, बीडीओ सहित सभी अधिकारी आदि भी भाग लेंगे। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियां 10 फरवरी को प्रातः से ही शुरू हो जायेगा। विवाह स्थल पर आगमन, वैवाहिक जोडों एवं अतिथियों को नाश्ता, वर एवं कन्या का श्रंगार, वर एवं कन्या को मण्डप स्थल पर लाना, द्वारचार/वैवाहिक कार्यक्रम की तैयारी, जयमाल की तैयारी/कार्यक्रम, मुख्य अतिथि प्रदेश के सहकारिता मंत्री/प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा का स्वागत व आशीर्वचन, मुख्य अतिथि का पाण्डाल में भ्रमण व उपहार वितरण,मण्डप फेरे एवं अन्य वैवाहिक कार्यक्रम, विशिष्टजनों का लन्च, भोजन, विदाई कार्यक्रम आदि सभी का मिनट-टू मिनट कार्यक्रम निर्धारित है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों, सहयोग देने वाले समाजसेवी, ब्यूटीशियन व उनकी टीम को निर्देश दिये है कि वे सामूहिक विवाह के कार्यक्रमों को निर्धारित समय के अन्दर पूरा करें। वर-वधु जहां पर जयमाल स्थल, पण्डाल, वेदी स्थल, खानपान स्थल, मंच आदि बनना है उसका कार्य अंतिम चरण में पूरा है।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्यविकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, एडीएम न्यायिक संदीप कुमार गुप्ता, एसडीएम परवेज अहमद, राजीव पाण्डेय, मनोज सिंह, दीपाली कौशिक आदि एएमए मणीन्द्र सिंह अधिकारी सामूहिक विवाह स्थल पर तैयारियों का निरंतर जायजा ले रहे है। समाजसेवी कंचन मिश्रा, सिविल लाइन माती रोड लक्ष्मी ब्यूटी पार्लर मीना कुशवाहा व उनकी शिष्या बन्दना गुप्ता, प्रिया गुप्ता, शीतल पाल, डिम्पल, आरती, पूजा, शिखा, सोनम गुप्ता, सोनम गुप्ता, रमा सिंह, सुमन चैरसिया, स्वेता, शिवांगी, चाहना, अंकिता, स्मिता, सुनीता यादव, आकांक्षा, शक्ति सिंह सहित कई एक्सपर्टं ने दुल्हन को सजाने की भी तैयारियां पूरी है बताया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबन्धक डा. नरेन्द्र द्विवेदी, प्राचार्य डा. आरके चतुर्वेदी, एडी सूचना प्रमोद कुमार, एसडीएम परवेज अहमद, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण, पीडब्लूडी आदि विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिकायें कार्यक्रम की स्थल में चल रहीं तैयारियों को पर भी अपनी देख रेख में पूरा करा रहे है।
वरिष्ठ पत्रकार व मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रेसक्लब के अध्यक्ष जयकुमार मिश्रा, हनुमान गुप्ता, अनुराग शुक्ला, संजय दीक्षित, हरी शंकर श्रीवास्तव, रामनरेश त्रिपाठी, अनुराग शुक्ला, राघव अग्निहोत्री, अरविन्द शुक्ला, चन्द्रसेन भारती, योगेन्द सिंह वरिष्ठ पत्रकार आशीष अवस्थी, सुबोध मिश्रा, अंकित त्रिपाठी, उपदेश पाण्डेय, करूणा शंकर दुबे, रविन्द दुबे, रियाज अहमद, रणविजय शर्मा, रोहित शुक्ला, संजय राजपूत, रविकान्त दुबे, वीरेन्द्र शर्मा, अंजनी पाण्डेय, सुमित कटियार, अजय तिवारी, त्रिरूपरेश, गौरव आदि सहित गांधी फैजान विद्यालय के प्रबन्धक अब्दुल हक, अध्यापक रेहान सिद्दीकी, अब्दुल मुईद, समाजसेवी कंचन मिश्रा आदि ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम सफलता की शुभकामनाओं के साथ ही 123 जोडों जोकि 10 फरवरी को विवाह बन्धन में बंध रहे है को हार्दिक बधाई देते हुए मंगलमय भविष्य की कामना भी की है।