Tuesday, April 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शहर में महाशिवरात्रि पर्व की रही धूम

शहर में महाशिवरात्रि पर्व की रही धूम

सांती स्थित मंदिर पर कांवड़ियों की उमड़ी भीड़
शहर के प्रमुख मंदिरों पर सुबह से सायं तक दिखते रहे श्रद्धालु
भोलेनाथ के लिये कईयों ने रखा उपवास-भक्ति का दिखा हर तरफ नजारा
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। बुधवार को सुबह से ही महाशिवरात्रि पर्व को लेकर घरों में तैयारियां चलने लगीं। लोग घर से निकलकर बेलपत्री, धतूरा, पुष्प आदि लेने गये, महिलाओं ने घर के पूजा गृहों को साफ किया। इस तरह सभी तैयारियां पूर्ण होने पर श्रद्धालु शिवजी के मंदिरों में पूजा अर्चना करने गये। हर तरफ शिवजी की भक्ति का नजारा दिखा। वहीं उपवास रखने वालों में भी खासा उत्साह दिखा तो सांती स्थित शिवजी के मंदिर में कांवड़ियों का मेला सा लग गया। हर तरफ शिवजी की धूम रही।
महाशिवरात्रि पर्व के चलते शहर के गोपाल आश्रम स्थित शिव मंदिर, स्वर्गाश्रम स्थित सिद्धेश्वरनाथ मंदिर, राज-राजेश्वरी कैला देवी मंदिर स्थित शिवजी के मंदिर, जलेसर रोड स्थित शिव मंदिर, कुंजीलाल की बगीची स्थित शिव मंदिर व अन्य कई मंदिरों पर श्रद्धालुओं का अल सुबह से ही तांता लग गया। शिवजी की शिवलिंग पर भक्त दुग्धादि, बेलपत्री, पुष्प, धतूरा आदि अर्पित कर मनोकामनायें मांग रहे थे। सांती स्थित शिवजी के मंदिर पर कांवर चढ़ाने वालों की लम्बी लम्बी कतारें लगीं थीं। मेले जैसा माहौल था, चाट-पकौड़ी व खेल खिलौने आदि की दुकानें भी लगीं थीं। ज्यादातर श्रद्धालु अपने परिवारों संग वहां जा रहे थे। इसके अलावा शहर में ज्यादातर घरों के परिवारों के लोग उपवास रखे हुये थे। महाशिवरात्रि को लेकर दो दिन का त्यौहार रहा, कुछेक ने बीते दिन भी यह पर्व मनाया। वैसे महत्वपूर्ण बुधवार का दिन ही माना गया। जिसके चलते पुष्प आदि की दुकानों पर भी ग्राहकों की कतार लगी रही। वहीं मंदिरों में प्रसाद की दुकानों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही तो ज्यादातर दंपत्ति ने एक साथ शिवजी के दर्शन कर धर्म लाभ उठाया।