Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कानपुर प्रेस क्लब में डा0 दीपक को दी गयी श्रृद्धांजली

कानपुर प्रेस क्लब में डा0 दीपक को दी गयी श्रृद्धांजली

कानपुरः जन सामना संवाददाता। शहर में जाने माने व हर दिल अजीज रहे डा0 दीपक का हृदयगति रूक जाने से निधन हो गया था। डा0 दीपक अवस्थी कानपुर प्रेस क्लब, स्वास्थ समिति के सदस्य भी थे और पत्रकारों व छायाकारों को सलाह भी देते थे। उनके निधन के उपरान्त आज कानपुर प्रेस क्लब में अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के साथ अन्य पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर व पुष्प चढाकर श्रृद्धांजली अपिर्त की। अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने बताया कि प्रत्रकारिता दिवस पर शहर के एक वरिष्ठ डाक्टर को डा0 दीपक अवस्थी एवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कानपुर प्रेस क्लब में लिए डा0 दीपक का योगदान भुलाया नहीं जा सकता है।