Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महामस्तिकाभिषेक में बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु

महामस्तिकाभिषेक में बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु

हाथरसः नीरज चक्रपाणि। नयागंज स्थित श्री नेमीनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में दो दिवसीय महामस्तिकाभिषेक में बडी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए थे। मथुरा चैरासी से आये आशुतोष भईया जीं द्वारा मंदिर में नित्य नियम पूजन और विधान के साथ-साथ सामूहिक आरती और महामस्तिकाभिषेक संगीतमय नृत्य के साथ कराया था। अपने प्रवचन के दौरान आशुतोष भईया जी ने कहा कि जैन कुल में जन्म लेने वाले लोगों को 24 घंटे में एक बार जिनेन्द्र देव के दर्शन अवश्य करने चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा पीढी के लोग भटक रहे है। समाज के जिम्मेदार लोगों को अपनी भूमिका का निर्वाहन करना होगा। महामस्तिकाभिषेक प्रथम कलश लालता प्रसाद जैन, उमाशंकर जैन, द्वितीय राजकुमार जैन लोहिया, तृतीय कलश धन्य कुमार सौगानी व चतुर्थ कलश पवन जैन अमीन, शांति धारा की सबसे बडी बोली राजेश जैन व अंकुर जैन तथा सामूहिक आरती की बोली मधु जैन द्वारा ली गई थी। श्री 1008 नेमीनाथ भगवान को एक वर्ष पूर्व पुनः वेदी में विराजमान किया गया था। इसी उपलक्ष्य में आयोजित महामस्तिकाभिषेक में बडी संख्या में अभिषेक के लिए समाज के लोगों की भीड उमडी हुई थी। समारोह में प्रमुख रूप से संरक्षक लालता प्रसाद जैन मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष कैलाश चंद्र जैन सूत वाले, प्रबंधक अनिल जैन गुड्डू, श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन, डा. मोहन लाल जैन, छीतरमल जैन, महामंत्री संजीव जैन भूरा, मंत्री सुधीर जैन, कोषाध्यक्ष कमलेश जैन, उपाध्यक्ष संजीव जैन, दृढमति महिला मंडल अध्यक्ष मंजू सौगानी, संतोष जैन, अमित जैन, सौरभ जैन रानू, श्वेतांक जैन, अनूप जैन, अभिषेक जैन, अतुल जैन, राकेश जैन, धर्मेन्द्र जैन, डा. डीके जैन, उमेश जैन, गगन जैन, मयंक जैन, राहुल जैन, मनोज जैन, धीरज जैन, वीरेन्द्र कुमार लुहाडिया आदि शामिल थे।