Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर पालिका कार्यालय से नौ जोड़े सामूहिक विवाह के लिए रवाना

नगर पालिका कार्यालय से नौ जोड़े सामूहिक विवाह के लिए रवाना

घाटमपुर, कानपुरः शीराजी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शनिवार सुबह नगर व क्षेत्र के नौ जोड़ों को सजाने संवारने के बाद और फल फूल व मिष्ठान दे कर दो बसों द्वारा अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी ने उन्हें बृजेंद्र स्वरूप पार्क कानपुर के लिए रवाना किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार की सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत स्थानीय नगर पालिका कार्यालय में करीब 15 लोगों द्वारा नामांकन कराया गया था। पात्र पाए गए 9 जोड़ों का पंजीकरण करके प्रमाण पत्र सौपे गए, जिसमें कस्बे के मोहल्ला नौबस्ता पूर्वी निवासी अफसाना संग आमिर, आशमीन संग रईस बाबू, रिजवाना खातून संग अकबर, नूरी बेगम संग मूवीन, किरण देवी संग अशोक कुमार, नीता संग धीरज, पूनम देवी संग सानू, सीमा संग सोनू कुमार तथा ज्योति कुमारी संग रामजीवन का पंजीकरण के बाद उन्हें प्रमाण पत्र सौंपे गए। भावी वर-वधू 9 जोड़ों को अधिशाषी अधिकारी नीलम चैधरी ने उनके वैवाहिक जीवन की बधाई दी और उनके मंगलजीवन की कामना की। इस अवसर पर नौ दुल्हनों का श्रृंगार अधिशासी अधिकारी नीलम चैधरी द्वारा किया गया तथा 9 दूल्हों को पालिका कर्मी दीपक गुप्ता, बदरुद्दीन ,पिंटू, अतुल द्वारा सजाया गया। इस मौके पर अखिलेश दीक्षित, गुरु प्रसाद शर्मा, सुधीर सचान, अशोक आदि कर्मचारी व्यवस्था संभालते रहे। दुल्हनों का श्रृंगार व शादी के लाल जोड़ों में तथा दूल्हों को सेहरा, पगड़ी आदि से सजाया, संवारा गया और उन्हें फल फूल व मिष्ठान आदि के साथ दो बसों में बैठाकर अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर कानपुर बृजेंद्र स्वरूप पार्क के लिए रवाना किया। जहां हो रहे जिला स्तरीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उक्त भावी जोड़े भाग लेकर शादी रचाएगे।