घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। एसएसपी कानपुर नगर के निर्देश पर थाना सजेती पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम बीरबल अकबर पुर निवासी सोनिका देवी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर से शिकायत की थी कि उसका विवाह सन 2013 में जहानाबाद निवासी स्वर्गीय मोतीलाल निषाद के पुत्र प्रेम किशोर के साथ धूमधाम के साथ संपन्न हुआ था। सामर्थ्य के अनुसार दहेज देने के बावजूद ससुरालीजन पति प्रेम किशोर निषाद सास चंदा देवी जेठ रामू एवं रानू तथा जेठानी नीलम वर्मा उसे अतिरिक्त दहेज के रूप में Rs 20000 नगद तथा मोटरसाइकिल लाने की मांग को लेकर परेशान करते थे बीती 17 फरवरी 2014 को पुत्री के जन्म लेने से गुस्साए ससुरालीजनों ने मुझे मारपीट कर घर से निकाल दिया। तब से मैं अपने पिता के घर पर रह रही हूं, पीड़िता का आरोप है कि पति मुंबई में अच्छी खासी नौकरी करता है और 17 बीघा कृषि भूमि का स्वामी है। फिर भी उसे खर्च के नाम पर कुछ नहीं दिया जाता है। सजेती पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।