Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भारत निर्वाचन आयेाग द्वारा 26 फरवरी 2018 तक आस्थगित किये जाने के निर्देश

भारत निर्वाचन आयेाग द्वारा 26 फरवरी 2018 तक आस्थगित किये जाने के निर्देश

अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी 2018 को भारत निर्वाचन आयेाग द्वारा 26 फरवरी 2018 तक आस्थगित किये जाने के निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अर्हता एक जनवरी 2018 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-अंतिम प्रकाशन दिनांक 21 फरवरी 2017 को 26 फरवरी 2018 तक आस्थगित किये जाने के सम्बन्ध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देशों के अनुसार अपरिहार्य कारणों से निर्वाचन आयोग द्वारा 1 जनवरी 2018 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 21 फरवरी 2018 को होेने वाले निर्वाचक नामावलियों के अंतिम प्रकाशन कार्य को स्थगित किये जाने एवं अंतिम तिथि की नई तिथि के बारे में पृथक से सूचित किये जाने हेतु अवगत कराया गया था। उत्तर प्रदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी को देते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि एक जनवरी 2018 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्वाचक नामावलियों के अंतिम प्रकाशन की नई तिथि शीघ्र ही पृथक से सूचित किये जाने हेतु अवगत कराया गया था। इस सम्बन्ध में सम्प्रति चल रहे अर्हता तिथि 1 जनवरी 2018 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 26 फरवरी तक आस्थगित किये जाने के निर्देश दिये है। अतः समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि तथा सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और अन्य संबंधित संज्ञान में ले।