दरबाजे पर पहुची चैकिंग टीम को देख तार की हुई खीचातानी
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र के नालबन्द चैकी के समीप कुरैशियान मौहल्ला में विद्युत तार निकालते समय एक महिला की करंट लगने से मौत हो गयी। परिजनों ने विद्युत विभाग के लोगो पर आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुच कर मामले को शान्त कराया।
थाना दक्षिण क्षेत्र के नालबन्द चैकी कुरैशियान मौहल्ला निवासी राजू की पत्नी आशकारा अपने घर में काम कर रही थी। उसी दौरान मौहल्ले में विद्युत विभाग की टीम चैकिंग के लिए आयी थी। दरवाजे पर चैंकिग टीम को देखते ही महिला के उपर विद्युत तार गिर गया। जिससे वह अचेत होकर गिर गयी। महिला के करंट लगते ही क्षेत्र में हडकम्प मच गया। परिजनो उसका लेकर पास के ही एक चिकित्सक नावेद के पास ले गये। जहां उसकी मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत की जानकारी होने पर परिजनों ने नालबन्द चैकी पर हंगामा करना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी होने पर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौके पर पुलिस बल के साथ पहुच गये जहां आक्रोशित परिजनों को समझाने का प्रयास करने लगे। परिजनो का आरोप है कि विद्युत विभाग की टीम द्वारा तार खीचा गया जो कि महिला के उपर गिर गया। जिससे उसकी मौत हुई है। क्षेत्र मे चर्चा थी कि चैकिंग टीम के आने पर महिला तार निकाल रही थी उस दौरान करंट लगने से उसकी मौत हुई है।