Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आधा दर्जन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

आधा दर्जन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

अज्ञात कारणों से हुई थी महिला की मौत
सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। शुक्रवार की देर शाम अज्ञात कारणों से हुई मौत को लेकर मृतका के मायके पक्ष ने ससुराली पक्ष पर जान से मारकर लाश को बरामदे में डालने का अरोप लगाते हुए करीब आधा दर्जन परिजनेां को नामजद किया है।
शनिवार को थाना सादाबाद के महावीर गली सलेमपुर रोड निवासी मोरमुकुट पुत्र पुहुप सिंह ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि उसने अपनी पुत्री मनीषा की शादी 19 अप्रैल 2014 को श्री कृष्ण उर्फ श्याम सुंदर पुत्र अजीत सिंह निवासी टीचर्स कालोनी से यथा संभव दान दहेज के साथ की थी। मगर एक वर्ष बाद अतिरिक्त दहेज की मांग की गई तो बीस हजार रूपये श्रीकृष्ण उर्फ श्याम संुदर के खाते में भेज दिए गये। कुछ समय तक परिवार की महिलाओं में एकता रही मगर श्रीकृष्ण ने शराब पीना शुरू कर दिया। और उसकी पुत्री मनीषा के साथ आए दिन मारपीट करना आदत बन गई। कई बार पुत्री द्वारा शिकायत करने पर मायके पक्ष ससुराल आया और समझा बुझाकर मनीषा को शांत कर दिया। मगर श्याम सुंदर द्वारा मनीषा से मारपीट का दौर बंद नहीं हुआ। शिकायत करने पर श्रीकृष्ण की मां अपने पुत्रों का ही पक्ष लेते हुए मारपीट में सहयोग करती रही। शुक्रवार को श्रीकृष्ण उर्फ श्याम सुंदर तथा मनीषा की सास संतोषी देवी, जेठ लखन कुमार, राजू, आदि ने मनीषा को पहले पीटा बाद में जान से मार दिया। फोन से जब इसकी जानकारी हुई तो मायके पक्ष के लोग सासनी आए तो उन्होंने देखा कि मनीषा की लाश घर के बरामदे में पडी हुई थी। पीडित मोरमुकुट ने पति श्रीकृष्ण, सास संतोषी देवी, जेठ लखन कुमार, राजू, रामकुमार, पंडित बोलता नाम को नामजद किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।