Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शासकीय कार्यों को युद्ध स्तर पर पूरा किया जायेगा: डीएम

शासकीय कार्यों को युद्ध स्तर पर पूरा किया जायेगा: डीएम

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि केन्द्र व प्रदेश सरकार दोनों का उद्देश्य है कि जनपद का अधिक से अधिक विकास हो। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे अपने दायित्वो के प्रति गम्भीर हो। भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा गरीबो के कल्याण के लिए अनेको योजनाएं चल रही है। जिनकी जानकारी गरीबो को दे, तथा उसका लाभ प्रभावी तरीके उन तक पहुॅचाये। उन्होंने कहा कि अधिकारी और जनप्रतिनिधि दोनो ही परिवार के अंग है स्वस्थ्य मन से विकास कार्यो को तीव्रगति से कराने में सहयोग करें जिससे जनपद, प्रदेश व देश के साथ ही भाईचारा और सौहार्द के साथ ही राष्ट्रीय एकता अखण्डता में भी मजबूती आये। सासंद व अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह भोले  ने कहा कि अधिकारी मीटिंग का एजेण्डा जनप्रतिनिधियों को कम से कम एक सप्ताह पूर्व मुहैया करा दे ताकि वे उसका भली भांति अध्ययन कर कार्यो के क्रियान्वयन में सहयोग कर सके। किन्ही कारणों से कोई काम नही हो पाता है तो उसे भी बता दे। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका का मिशन, एनआरएलएम, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, ग्रामीण ज्योति योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, मिड-डे मिल स्कीम, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, बीपीएल परिवारों के लिए एलपीजी कनेक्शन आदि योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुयी तथा निर्देश दिये कि योजनाओं के क्रियान्वयन में ईमानदारी व पादर्शिता बरती जाये। बैठक में प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना, प्रधान मंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना पीएमजेएसवाई, राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना आदि पर चर्चा करते हुए कहा कि ये योजनायें सरकार की महत्वाकांक्षी व लाभपरक योजना है। सरकार व अधिकारियों की जनता के प्रति दोनों की जिम्मेदारी हैं कि वे इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलाये। सांसद ने अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण आदि को निर्देश दिये कि जनपद की मुंगीसापुर से डेरापुर, सन्दलपुर से झींझक, किशनपुर से खरखा मार्ग, मुंगीसापुर से शाहजहांपुर, नबीपुर से गजनेर मार्ग, शिवली से रूरा मार्ग, किसान नगर से शिवली मार्ग, भाऊपुर मैथा मार्ग आदि पर चर्चा हुयी बताया गया कि रोड अभी भी कहीं कहीं खराब स्थिति में है इसको ठीक कर शीघ्रता शीघ्र शासन की मंशा के अनुरूप गढ्ढा मुक्त करें के निर्देश दिये है। सांसद देवेन्द्र सिंह भोल ने कहा कि गर्मी को देखते हुए जो तालाब खाली है उनको ग्राम प्रधान आदि जनों को प्रेरित कर उनको भरवा ले ताकि पशुओं व पक्षियों को दिक्कत न हो। जिलिाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मनरेगा तालाब व पेयजल के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जहां पर ग्राउन्ड वाटर की आवश्यकता है। वहां पर पानी अधिक निकालने पर वो क्षेत्र प्रभावित हो जायेगा ऐसे तालाबों को नहरो से पानी भरा जाये तो ठीक रहेगा। जहां पर अति महत्वपूर्ण दिक्कत हो वहां पर पानी भराया जा रहा है। शहरीय व देहात क्षेत्र के कुछ कुओं को भी पुनः जीवित किया जा रहा है तथा प्रत्येक कार्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि गर्मी को देखते हुए अपने अपने कार्यालय में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था रखे यदि हो सके तो घडों में पानी भरवा ले जो कि ठंड और शुद्ध बना रहता है। उन्होंने पेयजल संबंधित जानकारी को भी विस्तार से बताया। छोटे मोटे मामलो को आपस में मिल बैठ के सुलझा लेना चाहिए। उन्होने कहा कि अधिकारियो को जनप्रतिनिधियों से विकास के कार्यो में राय मस्वरा ले लेना चाहिए।  सांसद द्वारा जलनिगम की भीखर पेयजल, देवराहट पेयजल, खासबरा पेयजल, काशीपुर पेयजल, सरवनखेड़ा पेयजल योजना पर भी चर्चा हुयी तथा जल निगम के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिये गये। एमएलसी अरूण पाठक व दिलीप सिंह, विधायक रसूलाबाद निर्मला संखवार, अकबरपुर रनियां प्रतिभा शुक्ला ने चर्चा के दौरान महत्वपूर्ण सुझाव दिये। उन्होेने कहा कि जो सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ के लिए अपात्र है ऐसे आवेदक को अवश्य बता दे ताकि वह अनावश्यक दौड भाग न करें। विधायक निर्मला संखवार ने कहा कि उनके क्षेत्र में एक स्कूल में अध्यापक शराब के नशे में टुन्न रहता है जिसकी शिकायत आमजन द्वारा की गयी है जिस पर जिलाधिकारी ने जांच कर उसके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये।  उन्होंने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से कहा कि जनपद के विकास के लिए परस्पर सकारात्मक संवाद भी कायम रखना चाहिए। उन्होने जनप्रतिनिधियो से आग्रह किया कि विकास कार्यो के क्रियान्वयन में अपना पूरा सहयोग करे। सांसद ने कहा कि जनपद का अधिक से अधिक विकास हो इसमें केन्द्र व प्रदेश सरकार पूरा सहयोग कर रही है। फरियादियो की समस्याओं को सुने तथा उसका निराकरण भी समय से करे सांसद देवेन्द्र सिंह भोले बैठक के दौरान कहीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में  शिविर आयोजित कर आम आदमी व किसानों को जागरूक कर योजनाओं का लाभ दिलायें। उन्होंने कहा कि बिजली संबंधी कई क्षेत्रों में समस्यायें है कहीं उपभोक्ता का बिल अधिक हा रहा है, या कही  बिल जमा करने के बाद भी बिल बढ़कर आ रहा है जिसके निस्तारण के लिए क्षेत्र में कैम्प लगाकर समस्याओं का निस्तारण करा दे। उन्होने अभिशाषी अभियंता को निर्देश दिये कि जो भी विद्युत के तार, ट्रान्सफार्मर आदि खराब हैं उन्हें बदलवा दें। सांसद व अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह भोले ने कहा कि जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक एक महत्वपूर्ण बैठक है। इसकी कार्यवत्ति का अनुपालन समय से किया जाये। अधिकारी, सांसद व विधायको द्वारा बैठको में जो निर्देश व सलाह दी जाती है, उसका पालन करे। साथ ही यह भी देखे कि किसी भी स्तर पर अतिगरीब, शोषित, दलित पिछड़ो, महिलाओ, बृद्धो के साथ अन्याय न हो। सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से पात्र लाभांवित हो अपात्र किसी भी तरह लाभाविंत न हो। कार्यो को गुणवत्ता मानक व समयबद्वता के साथ पूरा किया जायें। उन्होने कहा कि त्वरित योजना के कार्यो में किसी भी प्रकार की शिथिलता को गम्भीरता से लिया जायेगा। वे अपने दायित्वो व कर्तव्यो के प्रति अधिक सजग व गम्भीर हो। बैठक मे उपस्थित समिति के अध्यक्ष व सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, एमएलसी अरूण पाठक, दिलीप सिंह, विधायक प्रतिभा शुक्ला, निर्मला संखवार, लाखन सिंह यादव, श्याम सिंह सिसौदिया आदि सहित सांसद व विधायक प्रतिनिधि व प्रतिनिधि उपस्थित थे।  डीसी मनरेगा पीएन दीक्षित, डीडीओ अभिराम त्रिवेदी, पीडी शिव शंकर पाण्डेय, सीएमओ डा. सुरेन्द्र रावत,  अधिशाषी अभियंता विद्युत, लोक निर्माण, जल निगम एके श्रीवास्तव, सिचाई, लघु सिचाई आदि के साथ ही उपनिदेशक कृषि आरएस तिवारी, समाजकल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी सुमित पटेल, कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव आदि सहित कई ग्राम प्रधान उपस्थित थे। बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह व पीडी शिवशंकर पाण्डेय ने किया। इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिह, एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, एडी सूचना प्रमोद कुमार, समस्त बीडीओ आदि उपस्थित रहे।