Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जी की 127वीं जन्म जयंती 22 को

बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जी की 127वीं जन्म जयंती 22 को

जानकारी देते हुये समिति के पदाधिकारीगण।

पदाधिकारियों ने दी जानकारी-निकलेंगी 60 से 70 के करीब झांकियां
फिरोजाबाद। बोधिसत्व भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जी की 127वीं जन्म जयन्ती 22 अप्रैल 2018 को अम्बेडकर भवन नई बस्ती से दोपहर दो बजे से प्रारम्भ होगी। ये जानकारी बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जन्म महोत्सव शोभायात्रा प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष बनवारी लाल (नीरज) ने मीडिया को दी। आगे बताया कि इसकी तैयारियों को लेकर 14 अप्रैल को अम्बेडकर पार्क रसूलपुर में माल्यार्पण एवं एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। बताया कि 22 अप्रैल को अम्बेडकर भवन नई बस्ती से शोभायात्रा प्रारम्भ होकर सदर बाजार, रसूलपुर अम्बेडकर पार्क से वापिस होकर सरकुलर रोड, मुहम्मदपुर से डाकखाना चैराहे से रामलीला चैराहे से कोटला चुंगी चैराहे से नगला मिर्जा बड़ा चैराहे से सैलई चैराहे से होकर ठार पूठा चैराहे से रैपुरा रोड इंद्रा कालोनी, कोटला चुंगी होकर डा. भीमराव अम्बेडकर महाविद्यालय पर जाकर संपन्न होगी। आगे बताया कि शोभायात्रा भव्यता के साथ निकाली जायेगी। जिसमें करीब 60-70 झांकियां निकाली जायेंगी। डा. बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जी के शोभायात्रा समिति के संयोजक जीतू जाटव ने जिला प्रशासन से शोभायात्रा में सहयोग करने की अपील की है। वार्ता के दौरान उनके साथ संयोजक जीतू जाटव, प्रदीप कुमार बल्ले, जितेंद्र निमेष, टीटू प्रधान, लोकेश पिप्पल, बृजेश कुमार, बिट्टू, सोनू भारती, केके जाटव, सुनील कुमार, अजय कुमार राही, गौरव पंडित, वसीम भाई, महेश राणा, धर्मेंद्र कपड़े वाले आदि शामिल रहे।