Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री का बड़ा बयान

क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री का बड़ा बयान

वार्ता के दौरान जानकारी देते हुये क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एडवोकेट ठा. दलवीर सिंह तौमर।

कहा-राजा जय सिंह के नाम है अयोध्या की जमीन
बोले-रामराज्य और बाबरी एक्शन कमेटी हटें दूर-महासभा करायेगी राम मंदिर निर्माण
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा फिरोजाबाद के नवनियुक्त राष्ट्रीय संगठन मंत्री एडवोकेट ठा. दलवीर सिंह तौमर ने मीडिया के समक्ष बड़ा बयान दिया। उन्होंने बताया कि अयोध्या की जिस जमीन पर राम मंदिर को लेकर कई वर्षो से राजनीतिक विवाद चल रहा है, उसके बारे में ज्ञात हुआ है कि सवाई के राजा जय सिंह ने सन 1717 में अयोध्या की जमीन की रजिस्ट्री कराई थी। तब से वह उनके ही नाम है। कह सकते हैं जमीन हमारी है। आगे बोले कि रामराज्य और बाबरी एक्शन कमेटी इससे दूर हो जायें क्षत्रिय महासभा करायेगी राम मंदिर का निर्माण। आगे कहा कि आर्थिक आरक्षण पर आरक्षण की योग्यता को लेकर पूरे देश में जनमत संग्रह आंदोलन की तैयारियां महासभा द्वारा की जा रही हैं। जल्द ही इसकी रूपरेखा से अवगत कराया जायेगा। विस्तार से बताया कि ओबीसी, एससी, या एसटी के जिन परिवारों के घर से एक अधिकारी आईएस, आईएएस हो चुके हैं तो उन्हें आरक्षण नहीं मिलना चाहिये ऐसे विभिन्न मुददे उठाये जायेंगे जिनको लेकर संघर्ष शुरू होगा। उन्होंने अपने बयानों से यह तो जाहिर कर दिया कि बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद वे बड़े पैमाने पर लंबी पारी खेलने के मूड में हैं।