Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महिला सशक्तिकरण व बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें: सीएमओ

महिला सशक्तिकरण व बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें: सीएमओ

कानपुर देहात: जन सामना ब्यूरो। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेन्द्र रावत ने कहा कि महिला सशक्तीकरण तथा महिला सशक्तीकरण कल्याण योजना तथा बाल मजदूरों की प्रारंभिक शिक्षा पर आयोजित संगोष्ठी में कहा कि महिलाओं और बच्चों के विकास के लिए हमकों रूढियों, पाखण्डों, अन्धविश्वास पर कड़ा प्रहार कर संवेदनशील होकर महिला व बाल कल्याण व सशक्तीकरण के लिए बढ़ चढकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि खाली कन्याओं को मात्र देवी कहकर उनकी पूजा अर्चना कर काम नही चलेगा बल्कि उसकी शिक्षा दीक्षा स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान देकर उसको आगे बढाना होगा। बेटी और बेटा एक समान है उसको समान समझकर ही आगे बढ़ाने में मदद करें। उन्होंने कहा कि आज कल बेटियां हर क्षेत्र में आगे है अतः उन्हें किसी भी दशा मंे कम न आके। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के विकास के लिए अनेक कल्याणकारी, लाभपरक योजनायें संचालित है जिनका उनको लाभ दिलाये।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुरेन्द्र रावत ने ये उद्गार शिवली क्षेत्र में एपेक्स ह्यूमेन रिसोर्सेज एण्ड डवलपमेन्ट सोसाइटी के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण, महिला समाज कल्याण योजना बाल मजदूर एवं बाल मजदूर की प्रारम्भिक शिक्षा पर एक दिन का आयोजित कार्यशाला तथा पवन तनय अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर का शुभारंभ के अवसर पर व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर गरीबों की मदद में हमेंशा आगे रहेगा तथा पीपीएनटी एक्ट का कड़ाई से अनुपालन भी सुनिश्चित करेगा तथा लोगों को जागरूक करेंगा। उन्होंने कहा कि दो अप्रैल से 16 अप्रैल तक जनपद में विशेष पखवाडे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें वेक्टर जनित रोगों व उनके बचाव जेई आदि के संबंध में जागरूकता, स्वच्छता संबंधी कार्यो पर भी जोर दिया जायेगा संस्था बढ़ चढकर भाग लेगी। नववाज शिशु को टीकाकरण की व्यवस्था, 6 माह तक मां हो स्तनपान कराने, कुपोषण के इलाज आदि के बारे मे ंजागरूकता पैदा करेंगे। संस्था के निदेशक हरेन्द्र शर्मा ने कहा कि बाल मजदूर देश के लिए एक बढ़ा अभिशाप है जिसमें हमें खत्म करना होगा। हमारे देश के कानून ने बच्चों व महिलाओं के संरक्षण के लिए अनेक कानून बनाये है जिसका हम सबको पालन करना होगा। इससे पूर्व सीएमओ डा. सुरेन्द्र रावत ने कार्यक्रम का शुभारंभ/उद्घाटन फीता काटकर किया। इस मौके पर इन्द्रजीत शर्मा, डा एसके वर्मा, डा0 वीएन यादव, डा0 एनएस राजपूत, सुधा सिंह, अब्दुल हक, रेहान सिद्दीकी, रामचन्द्र कुशवाहा, प्रीती बाथम, प्रिया, सुमन, राजेश आदि सहित कई चिकित्सक भी उपस्थित थे।