Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 31 को धूमधाम से मनाया जायेगा श्रीराम भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव

31 को धूमधाम से मनाया जायेगा श्रीराम भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव

⇒सजेगा विशेष फूल बंगला-बाहरी से बुलाये गये हैं कारीगर
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। श्री हनुमज्जयन्ती महोत्सव समिति के तत्वावधान में अंजनीपुत्र श्रीराम भक्त हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मंदिर प्रांगण में 31 मार्च को मनाया जायेगा। मंदिर के महंत पं. जगजीवन राम मिश्र इन्दु ने बताया कि इस वर्ष समिति द्वारा विशेष फूल बंगला श्री हनुमान जी महाराज का सजाया जायेगा।
फूल बंगले का निर्माण करने के लिये कलकत्ता, दिल्ली, वृंदावन, मथुरा एवं बम्बई से फूल मंगाये गये हैं। दो दिन से श्रीवृंदावन, मथुरा से सत्यप्रकाश सत्तो अपने 25 से अधिक साथियों के साथ फूल बंगले को आकपर््ित बनाने हेतु लगे हुये हैं। पूरे मंदिर प्रांगण में रंग-बिरंगी विद्युत रोशनी की जायेगी। उन्होंने बताया कि श्री हनुमान जी महाराज का 31 जनवरी को प्रातः दुग्धाभिषेक, चोला चढाया जायेगा। उसके उपरांत श्री हनुमान जी महाराज की स्वर्ण आभूषणों से साल में एक बार दर्शन होते हैं जो प्रातः से रात्रि तक होंगे। सायं चार बजे से रात्रि 11 बजे तक प्रसाद वितरण होगा। समिति द्वारा सारी व्यवस्थायें कर ली गयी हैं। महिलाओं एवं पुरूषों की दर्शन हेतु अलग-अलग व्यवस्था की गयी है। महंत जी एवं समिति के सेवकों ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह कीमती आभूषण एवं मोबाइल न लायें। नगर के समस्त श्रद्धालुओं से व हनुमान भक्तों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ उठायें।