Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्युत विभाग की लापरवाही से कभी भी जा सकती है जान

विद्युत विभाग की लापरवाही से कभी भी जा सकती है जान

एक परिवार मौत से आये दिन जूझ रहा है
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। विद्युत विभाग की लापरवाही किसी दिन किसी ने किसी की जान ले सकती है। मौत दरबाजे पर खडी होने के बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर घर से बाहर आये दिन निकल रहे है। जबकि कुछ समय पूर्व पूरा घर विभाग की लापरवाही से स्वाह हो चुका था। फिर भी विद्युत विभाग मौन आॅखे बन्द बडे हादसे का इन्तजार कर रहा है।
बतादे कि थाना रसूलपुर क्षेत्र के ज्ञान सरोबर वाली गली में एक विद्युत ट्रान्सफार्मर जूली गुप्ता पत्नी अशोक कुमार गुप्ता के दरबाजे पर 440 केबी का ट्रान्सफार्मर रखा हुआ है। जो दरबाजे पर हर वक्त मौत का इंजतार कर रहा है। जबकि उक्त महिला के घर 21 अप्रैल 2009 में ट्रान्सफार्मर में आग लगने से घर का सारा सामान जलकर स्वाह हो गया था। तब से आज तक पीड़ित महिला जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ विभाग के चक्कर लगाकर कर परेशान हो गयी है। पीड़ित महिला की माने तो उसके घर विद्युत विभाग के कई बार अधिकारी आये पैसेे की माॅग की गयी पैसा न देने पर आज तक किसी भी विभाग के अधिकारी ने उसकी नही सुनी है। जबकि दरबाज पर हर वक्त मौत झूल रही है। आये दिन ट्रान्सफार्मर से उठने वाली चिंगारी आने वाले समय में हादसे के लिए चेतावनी देती है। लेकिन विभाग के लोग बडे हादसे का इन्तजार कर रहे है।