Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मेयर के स्वच्छ फिरोजाबाद सपने को लगा रहे है कर्मचारी पलीता

मेयर के स्वच्छ फिरोजाबाद सपने को लगा रहे है कर्मचारी पलीता

⇒रेलवे लाइन के किनारे डाला जाता है कई क्षेत्रों को कूडा
⇒नगर आयुक्त ने कहा कि भेजकर दिखवाते है
फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। यह कैसा स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है मेयर सहाब शहर में आप हर समय सफाई के लिए दिन रात दौड रही है। न गन्दगी करेगे- न गंदगी करने देंगे। लेकिन विभाग के अधिकारी से लेकर कर्मचारी आप के कार्य को पलीता लगाने का काम कर रहे है।
बताते चले कि दलित क्षेत्र मालवीय नगर रेलवे पार संन्त नगर में अनुसूचित जाति के लोग निवास करते है। इन दोनो क्षेत्रों में कई बार डायरिया की बीमार फैल चुकी है कई लोगो की जाने भी जा चुकी है। लेकिन विभाग के लोग लापरवाही के कारण किसी ने किसी अधिकारी को हर वर्ष जोखिम में डाल देते है। सन्त नगर में पूर्व कई वर्ष पूर्व फैला था जिसमें पांच लोगो की जाने गयी थी। कई अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही भी हुई थी। विगत दो वर्ष पूर्व मालवीय नगर में कई लोग डायरिया की चपेट में आये से घर-घर मे ंचारपाही बिछगाई थी। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के लोग आज भी इस ओर ध्यान नही दे रहे है। वही नगर निगम बनने के बाद मेयर नूतन राठौर द्वारा शपथ समारोह में जनता से भी एक शपथ ली थी कि न गन्दगी करेगे न गन्दगी करने देगे। जनता तो जनता है लेकिन सफाई करने वाले स्वंय मेयर के सपानो पर पानी फेरने का काम कर रहे है। चन्द्रवार गेट मालवीय नगर, टीला मौहल्ला, पैमेश्वर गेट आदि इलाकों को कूडा आये दिन मलिन बस्ती मालवीय नगर संन्त नगर के मध्य बनी रेलवे लाइन के किनारे डाल दिया जाता है। उसके एक या दो दिन बाद मशीन या गाडी से उठाया जाता है। लेकिन विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नही देते है तो गर्मी के दिन में डायरिया जैसी बीमारी को इन क्षेत्रों में रोकना नामुंकिन हो जायेगा। उक्त मामले में जब नगर आयुक्त जितेन्द्र कुमार से बात की गयी तो उन्होने बताया कि हम कर्मचारी को भेज कर मामले को दिखवाते है।