Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रशासन ने दिया मौका, बीस लाख की हुई अवैध वसूली

प्रशासन ने दिया मौका, बीस लाख की हुई अवैध वसूली

एसएसपी को दी गयी तहरीर-निष्पक्ष विवेचना कराने की मांग
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। श्री रामलीला परिसर में नवदुर्गा महोत्सव के अवसर पर लगे मेले के दुकानदारों से लाठी डंडों के बल पर बीस लाख रूपये की अवैध वसूली, भू-खण्ड किराया व विद्युत उपभोग मूल्य के रूप में हुई है।
श्री सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति के सचिव रामप्रकाश बघेल ने एसएसपी को एक तहरीर में अवैध वसूलीकर्ताओं के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग की है। तहरीर में उक्त संस्था के 12 नामजद व आठ दस अन्य तथाकथित पदाधिकारियों व सदस्यों पर आरोप लगाया गया है कि उक्त लोग संस्था की साधारण सभा के सदस्य तक नहीं हैं फिर भी उन्होंने अपनी गुण्डई व दबंगई के बल पर उक्त संस्था के नाम की फर्जी व कूटरचित रसीद बहियों व स्लिप पैड छपवाकर व रबड़ की मुहरें बनवाकर उनके माध्यम से मेला दुकानदारों, झूला, सौफ्टी, आइसक्रीम व ठेला खोमचा वालों से भूखण्ड किराया व विद्युत उपभोग मूल्य के रूप में बीस लाख रूपये की अवैध वसूली कर उसका स्वयं हित में बंदरबांट कर हड़प लिया है। उक्त संपूर्ण धनराशि न तो संस्था के नाम के किसी बैंक खाते में जमा है और न ही उक्त धनराशि किसी सार्वजनिक, धार्मिक व संस्था स्तर पर पारदर्शिता के रूप में सुरक्षित ही है। श्री बघेल ने अभियोग पंजीकृत कराकर निष्पक्ष विवेचना कराये जाने की मांग की है।