Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चैन लुटेरों को रोकने में नाकाम बर्रा पुलिस

चैन लुटेरों को रोकने में नाकाम बर्रा पुलिस

एक महीने में दो दर्जन से ज्यादा हुई चैन लुटी
अनगिनत दुपहिया वाहन हो चुके चोरी आये दिन होती है गैंगवार
कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। कानपुर के दक्षिणी इलाके में इन दिनों चोरों और लुटेरों का दबदबा है, लोगों में चोरों की इतनी दहशत है कि लोग घरेलू मांगलिक कार्यक्रमों में भी जाने में डरते है। ताले के सहारे घर छोड़ना मतलब घर लुटाने के समान है। वही लापरवाह पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है चोरो को पब्लिक पकड़ कर दे तो ठीक है। स्वमं पुलिस पकड़ ले यह असम्भव जैसा प्रतीत होता है। वही इसके पूर्व रहे थानाध्यक्ष के कार्यकाल में न के बराबर घटना हुआ करती थी। पर वर्तमान में तो ऐसा लगता जैसे चोरों को खुली छूट मिल गयी हो ताजा मामला बर्रा-2 के पाल स्वीट हाउस के सामने का है। जहॉ एक छात्रा मोबाइल पर बात करते हुये जा रही थी तभी सफेद अपाचे सवार दो युवकों ने मोबाइल छिनने का प्रयास किया पर छीनाझपटी में वो गिर गया और लुटेरे भाग निकले पर प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा प्रतीकात्मक नम्बर UP78 BY या DY 3037 जैसा नम्बर प्लेट लगा हुआ बताया जा रहा है। वही लुटेरों ने नम्बर छिपाने के लिये अपने पैरो से नम्बर प्लेट को ढ़क लिया वही पीड़िता से पूछताछ करने पर पीड़िता बोली कि मेरा फोन बच गया है और मै इस पुलिस के चक्कर में नही पड़ना चाहाती हूँ व बिना बात किये ही चली गयी ऐसा लगता है। क्षेत्रिय लोगों का बर्रा पुलिस पर से विश्वास उठ चुका है। अपराध रोकने में नाकाम बर्रा पुलिस से कुछ भी अपेक्षा रखना बेकार है। स्वमं ही सुरक्षा करें की तर्ज पर बर्रा निवासी चल रहे है। वही क्षेत्रिय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में कभी भी गश्ती चैकिंग जैसी व्यावस्था नही होती है। हॉ थाने में दलालों का या दलालों के यहॉ थाने वालों का जमावड़ा जरूर देखने को मिलता है। पार्कों में जुआड़ियों शराबियों का शाम से ही मेला लग जाता है और यह सब करते है। पुलिस के खास लोग जिनकी मित्र पुलिस करती है, मदद।