घाटमपुर, कानपुरः शीराजी। आज तड़के सुबह करीब 3 बजे विद्युत तारों से निकली चिंगारी की चपेट में आने से 7 दुकानें जलकर खाक हो गई। सूचना के बाद भी समय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ना पहुंचने से उन्हें बचाया ना जा सका। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मुगल रोड स्थित जूनियर हाई स्कूल के सामने फुटपाथ पर स्थानीय लोगों द्वारा अस्थाई दुकाने चला कर जीवन यापन किया जा रही हैं। शनिवार तड़के सुबह करीब 3 बजे तेज हवा के झोंके से नीम की एक डाल पास से गुजर रहे 11000 बोल्ट के विद्युत तार पर गिर गई। जिससे विद्युत स्पार्किंग होने के कारण चिंगारी नीचे गुलफाम पुत्र इदरीश की फल फ्रूट के टट्टर पर गिरी और दुकान में आग लग गई। आग धीरे-धीरे अन्य दुकानों में भी फैल गई। मौके पर पहुंची 100 नंबर पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां जब घटनास्थल पर पहुंची तब तक गुलफाम पुत्र इदरीश की फल फ्रूट की दुकान, पप्पू उर्फ सर्वेश की रेडीमेड की दुकान ,कयूम पुत्र अयूब की मछली मुर्गा की दुकान ,अजीज की सब्जी की दुकान, पप्पू पुत्र मन्ना की कोल्ड ड्रिंक टायर आदि की दुकान, सानू पुत्र शकूर की मुर्गा की दुकान, जुल्फकार पुत्र पप्पू की परचून व कोल्ड्रिंक्स शाप जलकर खाक हो चुकी थी। फायर ब्रिगेड के जवानों ने आनन-फानन आग पर काबू पाया और उसे आगे बढ़ने से रोक दिया। वरना दर्जनों दुकाने बर्बाद होने में समय नहीं लगता दुकानों के नजदीक रखा विद्युत ट्रांसफार्मर भी जलकर खाक हो गया। हादसे से चारों तरफ हाहाकार मच गया। रोज खाने कमाने वाले परिवार छाती पीट-पीटकर रोने लगे दुर्घटना से उनके सामने भूखों मरने की नौबत आ गई है ।देर शाम समाचार लिखे जाने तक किसी सामाजिक संस्था या सरकारी कर्मचारी अधिकारी ने पीड़ित परिवारों को कोई सहायता उपलब्ध नहीं करवाई है।