पं. हर्ष कुमार तिवारी विचार मंच के तत्वावधान में चल रहा आयोजन
आयोजकों ने भेंट की हनुमान जी की प्रतिमाएं-किया प्रसाद ग्रहण
श्रद्धालुओं का लगा प्रभु के दर्शन को लगा रहा तांता
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। पं. हर्ष कुमार तिवारी विचार मंच द्वारा धूमधाम से श्री हनुमान जयन्ती के पावन पर्व पर श्री टीले वाले हनुमान जी महाराज, भोलेनाथ मंदिर परिसर यमुना जी के किनारे जयंती पर्व मनाया जा रहा है। शनिवार को अंतिम दिन काफी संख्या में श्रद्धालु तो यहां पहुंचे ही दर्शन को उनके अलावा मुख्य रूप से डीएम नेहा शर्मा अपने पति दर्पण जी एवं भतीजे-भतीजी संग वहां पर पहुंचे। मंदिर में दर्शन करने के साथ ही प्रसाद ग्रहण किया तो आयोजकों ने उन्हें हनुमान जी मंदिर की प्रतिमा देकर सम्मान किया।
बताते चलें कि शनिवार को समापन कार्यक्रम में सुबह हवन आदि हुआ। इसके बाद विशाल भण्डारा दोपहर 12 बजे से शुरू हो गया। मंदिर पर भव्य फूल बंगला तो पहले से ही सजाया गया है। इसी दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीएम नेहा शर्मा, उनके पति दर्पण जी व भतीजे-भतीजी भी वहां पर दर्शन को पहुंचे तो सभी आयोजक खुशी से फूले नहीं समायें। डीएम नेहा शर्मा का सभी ने आभार व्यक्त किया तो डीएम ने पति दर्पण के साथ मंदिर के दर्शन कर प्रसाद खाया आयोजकों ने हनुमान मंदिर की तस्वीर भेंट की। बता दें कि डीएम ने यहां एक समरसेबिल आते जाते भक्तों की प्यास बुझाने के लिये लगवा दिया है। उनके साथ एडीएम उदय सिंह भी आये। आयोजन के दौरान संयोजक ब्राहा्रण महासभा के जिलाध्यक्ष पं. राकेश तिवारी, सह संयोजक रामनिवास यादव, डा. अखिलेश शर्मा, यतेंद्र मोहन तैलंग (बब्बू), राजेंद्र वशिष्ठ, अनिल गुप्ता प्रेमी, सुभाष यादव, मयंक गोयल बिट्टू एवं हरिओम शर्मा रग्गी, अमित गुप्ता, सतेंद्र जैन, श्रीमती योगेश दिवाकर, ठा. मनोज सिंह परमार, पवन दीक्षित, विनीत श्रीवास्तव, संजेश गुप्ता मातंगी, विकास गुप्ता विक्की, विजय शर्मा पार्षद, सुनील मिश्रा पार्षद, बीएल उपाध्याय, नरेंद्र शर्मा, सोनू शर्मा, आकाश गर्ग डायरेक्टर गाजीपुर, दुर्गेश गुप्ता एमडीएस, धीरज अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल, धु्रव गुप्ता, मंत्री सत्यदेव राजौरिया, हनी गुप्ता, कैलाश गुप्ता, शीवेंद्र पालीवाल, अनुज भारद्वाज, प्रतीक चतुर्वेदी, दीपक अग्रवाल, आकाश उपाध्याय, भण्डारा व्यवस्था प्रमुख पीके पाराशर, विजय वशिष्ठ पप्पू, बसंत उपाध्याय, अमित उपाध्याय संग समिति संरक्षक भारत भूषण, पाराशर, रवि शर्मा, प्रकाश भारद्वाज, ठा. मोहन सिंह, राजीव दीक्षित, राजू, उमाशंकर गुप्ता, महेश चंद्र उपाध्याय, पप्पू, मुन्नालाल यादव, विनय श्रीवास्तव, अनवर सिंह यादव, उमाशंकर मिश्रा, मनोज शर्मा, सुतीक्षण कुमार शर्मा, गिर्राज किशोर शर्मा, विद्याराम राजौरिया, लकी गर्ग, निकुंज शुक्ला, पार्षद विजय शर्मा, आकाश गर्ग, सत्यदेव राजौरिया, प्रतीक चतुर्वेदी, सोनू शर्मा, लकी शर्मा, सागर पाराशर, विनोद जैन, प्रशांत तिवारी आदि मौजूद रहे।