Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शहर से लेकर ग्रमीणांचल में रही हनुमान बाबा की धूम

शहर से लेकर ग्रमीणांचल में रही हनुमान बाबा की धूम

राधा किशन मन्दिर से निकाली गई लम्बी पूछवाले की शोभायात्रा
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। हनुमान जन्म महोत्सव की धूम शहर में देखने को मिली। कही मन्दिरों में पूजा अर्चना तो जगह-जगह किये गये भण्डारे, सांय के समय मन्दिरों में रामचरित मानस के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। वही नगर में पसीना बाले हनुमानजी मन्दिर समिति द्वारा भव्य शोभायात्रा भी नगर में निकाली गयी।
हनुमान जन्म उत्सव शहर में बडी-धूम-धाम के साथ सुबह से ही मनाया गया। मन्दिरों में हवन पूजन के साथ रामचरित मानस का पाठ के साथ हनुमान चालीसा को भी गुणगान किया गया। राजा का ताल स्थित देवी चरन अग्रवाल की फैक्ट्री में स्थापित हनुमान मन्दिर मे छप्पन भोग के साथ प्रसाद वितरण किया गया। वही सतीश अग्रवाल नेताजी के फैक्ट्री में भी हनुमान बाबा की पूजा अर्चना के साथ रात्रि में जागरण किया गया।
नगर के राधा किशन मन्दिर से पसीनावाले हनुमान जी मन्दिर समिति द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। लम्बी पूछ बाले हनुमान की प्रतिमा की शोभायात्रा आकर्षण का कैन्द बनी हुई थी। लगभग 100 मीटर की लम्बी पूछ को भक्त अपने हाथों में पकडे हुए यात्रा में चल रहे थे। यात्रा का शुभारम्भ सपा नेता राजनरायन गुप्ता एवं विधायक शिकोहाबाद डा0 मुकेश वर्मा द्वारा किया गया। यात्रा में गणेश भगवान का डोला के साथ आधा दर्जन आकर्षण झाॅकिया भी बैण्ड बाजौ के साथ चल रही थी। यात्रा राधा किशन मन्दिर से प्रारम्भ होकर सदर बाजार , घण्टाघर बजरिया, लोहा मण्डी चैराहा, चन्द्रवार गेट, रेलवे पुल, श्याम नगर रामनगर होते हुए छारबाग के रास्ते जंगल में मंगल करता हुआ सोफीपुर, तोतलपुर , चूरा का नगला होते हुए पसीना बाले हनुमान जी मन्दिर चन्द्रवाड पर सम्पन्न हुई। रात्रि में जागरण के साथ दूसरे दिन प्रसाद वितरण किया गया। यात्रा में आयोजक समिति के श्रीचन्द्र प्रजापति, रवीन्द्र शर्मा, राजू चैधरी, राजा शर्मा, अशोक कुमार यादव, नवीन कुलश्रेष्ठ, डा0 प्रदीप कुलश्रेष्ठ महावीर सविता, बाॅबी यादव, मनोज शर्मा, राजू होण्डा के साथ शहर के सैकडों भक्त मौजूद रहे।