Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिक्षा देती है मानव जीवन को नया स्वरूप

शिक्षा देती है मानव जीवन को नया स्वरूप

डा. जगदीश चंद्र मोटवाणी की स्मृति के उपलक्ष्य में हुआ आयोजन
पुरस्कृत किये गये मेधावी छात्र-छात्रायें
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सरस्वती विद्या मंदिर में रविवार को बच्चों का परीक्षाफल वितरित किया गया। जिसे पाकर छात्रों के चेहरों पर मुस्कान छा गई। विद्यालय में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। वक्ताआंे ने विद्यार्थियों को जीवन में शिक्षा का महत्व बताया।
नगर के इटावा रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में रविवार को छात्रों की वार्षिक परीक्षाओं का परीक्षाफल वितरित किया गया। अपने रिजल्ट को पाकर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान छा गई। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित परमेश्वरी मोटवाणी ने डा. जगदीश चंद्र मोटवाणी की स्मृति में अपनी सामाजिक संस्था की ओर से पुरस्कार वितरित किये। बच्चांे को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा मनुष्य का जीवन भर साथ देती है। शिक्षा व्यक्ति का सामाजिक व वैयक्तिक विकास करती है। आज के जीवन में शिक्षा के बिना जीवन की कल्पना करना मुश्किल है। विद्यार्थी जीवन श्रेष्ठ जीवन होता है क्योंकि इसमें बालक को सीखने को मिलता है। शिक्षा मनुष्य को बसल बनाती है और मुसीबत से निकलने की कला मानव को प्रदान करती है। विद्यालय में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को शील्ड व मैडेल देकर परमेश्वरी मोटवाणी ने अपनी संस्था की ओर से पुरूस्कृत किया और जीवन में यूं ही प्रदर्शन करते रहने की अपील भी की। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक राम बाबू लाल ने सभी विद्यार्थियों को नये सेशन की शुभकामना दी। कार्यक्रेम में डा. विशाल गुप्ता, डा. संतोष कुमार, संदीप दौनेरिया, शैलेंद्र पाल सिंह, महेश चंद्र मिश्रा, अजय अग्रवाल व सुनील कुमार आदि लोग उपस्थित थे।