Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तहसीलों में दो दिवसीय लोक कल्याण मेला शुरू

तहसीलों में दो दिवसीय लोक कल्याण मेला शुरू

तहसील सदर में आयोजित दो दिवसीय लोक कल्याण मेले का शुभारंभ मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा ने फीता काटकर किया
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश सरकार के सफल एक वर्ष पूर्ण होने पर शासन के निर्देशानुसार दो दिवसीय लोक कल्याण मेले का आयोजन जनपद के सभी तहसीलों के प्रागढ़ में किया जा रहा है। अकबरपुर तहसील में आयोजित दो दिवसीय लोक कल्याण मेला-एक साल नई मिसाल का उद्घाटन/शुभारंभ कानपुर मण्डल के मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा ने फीता काटकर किया। मेले के उद्घाटन के समय आईजी जोन कानपुर आलोक सिंह, विधायक प्रतिभा शुक्ला, डीएम राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय ने भी उपस्थित थे, मण्डलायुक्त, आईजी जोन कानपुर, विधायक, जिलाधिकारी, एसपी ने दो दिवसीय लोक कल्याण मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये विकास संबंधी स्टालों का निरीक्षण किया एवं संबंधित विभागों से उनके द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की भी जानकारी ली। मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा ने श्रम विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकार द्वारा प्रत्येक तहसील, ब्लाक, जनपद स्तर पर दो दिवसीय लोक कल्याण मेला लगाने का उद्देश्य सरकार द्वारा एक वर्ष में जो कल्याणकारी, लाभ परक कार्य किये गये है उनको जनमान्य को परिचित कराना तथा योजनाओं का लाभ आमजन को दिलाना है। सरकार के एक वर्ष एक साल नई मिसाल कार्यक्रम के दौरान प्रदेश में कृषि, सहकारिता के क्षेंत्र में, पशुपालन एवं बागवानी के कार्यक्रमों पर सरकार द्वारा कानून व्यवस्था में सुधार, शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, उज्जला योजना, मुख्यमंत्री सम्रग विकास योजना, विद्युतीकरण, सौभाग्य योजना, एलईडी बल्ब का वितरण, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, चिकित्सीय एवं स्वास्थ्य सेवा का विस्तार, पारदर्शिता के प्रतिमान स्टाम्प एवं रजिस्टेªशन, खाताधारकों के लिए सुगम तकनीकी, कृषक दृघटना बीमा योजना, सम्पूर्ण समाधान दिवस, भू-मानचित्रों का डिजिटाइलेशन, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, पिछड़ा अल्पसंख्यक, दिव्यांगजन कल्याण, दुग्ध विकास, सहकारिता आदि क्षेत्रों में बेमिसाल उपलब्धियां हासिल की गयी है तथा समाज के सभी वर्ग सबका विकास सबका साथ लेकर विशेष ध्यान आकर्षित किया गया है। विधायक प्रतिभा शुक्ला, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सभी तहसीलों में आयोजित लोक कल्याणकारी मेले का आयोजन किया जा रहा है इसका उद्देश्य सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों से जनसामान्य को अवगत कराना है। लोक कल्याण मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर आमजन का परीक्षण के साथ ही डायबिटिक, बीपी, बजन आदि का परीक्षण भी किया गया। इसके अलावा डीपीआरओ द्वारा लगे प्रदर्शनी में पंचायत उद्योग/ग्रामीण स्वच्छता सेवा केन्द्र द्वारा तैयार की गयी सेनेटरी नैपकीन भी किशोरियो व महिलाओं को निःशुल्क वितरण की गयी। इस मौके पर एसडीएम परवेज अहमद, एडी सूचना प्रमोद कुमार, डीडीओ अभिराम त्रिवेदी, तहसीलदार अर्चना पाण्डेय, डीपीआरओ अजय कुमार श्रीवास्तव, डीएसओ अंशिका दीक्षित, बीएसए पवन कुमार, डीडीएजी आरके तिवारी आदि उपस्थित रहे।