Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्युत समस्यों को लेकर एमएलसी ने दिया अधीक्षण अभियन्ता को ज्ञापन

विद्युत समस्यों को लेकर एमएलसी ने दिया अधीक्षण अभियन्ता को ज्ञापन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। समाजवादी पार्टी के सदस्य विधान परिषद ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड को एक ज्ञापन सौपा जिसमें उन्होने विधान परिषद में उठायी जनपद की विद्युत समस्यों का विवरण दिया साथ ही तत्काल प्रभाव से समस्यों को निस्तारण करने की माॅग भी की गयी।
समाजवादी पार्टी के एमएलसी डा0 दिलीप यादव के नेत्त्व में आज दर्जना सपा नेताओं के साथ लेबर कालौनी स्थित विद्युत कार्यालय पहुचे। जहां अधीक्षण अभियन्ता सुनील कुमार को एक ज्ञापन सौपा जिसमें उन्होने जनपद के ग्राम जलोपुरा, फिरोजाबाद राकेश पुत्र अशर्फी लाल हबलदार सिंह एव मुरारीलाल आदि लोगोे के मकान के ऊपर से निकल रही पाॅवर लाइन जर्जनर तार आदि समस्यों को तत्काल सही कराने, टूण्डला ब्लाक फिरोजाबाद ब्लाक क्षेत्र में टयूबैल कनेक्शन बिल अधिक आना। आपूर्ति बराबर न मिला। शहर के बिजली चैकिंग के नाम पर अराजक तत्ब विभाग की मिली भगत से घरों में घुस कर डरा धमकारक पैसे बसूलने का काम आदि को बन्द कराया जाये। मटसैना क्षेत्र में फरौल फीडर के अन्तर्गत शेरपुर से सौराम गढ़ी के बीच दतावली फीडर के अन्तर्गत हरदासपुर खेरिया कन्दरपुर फीडर जर्जर तारों के कारण होने वाली घटनाओं को रोका जाये। जलोपुरा विद्युती करण योजना में 25 केबी का ट्रान्सफाॅर्मर रखा गया था जो कि जल्दी खराब होता है उसके स्थान पर 63 केबी का रखा जायेग। आदि समस्यों को विधान परिषद में रखने के बाद आज विभाग के जनपद अधिकारी के सामने रखी गयी। उनको निस्तारण शीघ्र किया जाये। ज्ञापन देने वालों में छात्र नेता जगमोहन यादव, रमेशचन्द्र चंचल, धर्मदास शंखवार, कल्लू यादव, रामप्रकाश गुर्जर, सजय यादव, पवनयादव, बन्टू कठेरिया, सचिन यादव आदि लोग मौजूद रहे।