Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 14 अप्रैल को होगा लाभार्थी सम्मेलन

14 अप्रैल को होगा लाभार्थी सम्मेलन

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर विगत 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक एक साल नई मिसाल लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन सभी ब्लाकों में किया जा रहा है। मलासा, मैथा, रसूलाबाद, अकबरपुर, डेरापुर, संदलपुर, सरवन खेडा, राजपुर, झींझक में लाभार्थी सम्मेलन / मेला सकुशल सम्पन्न हो गया तथा आज 14 अप्रैल को अमरौधा विकास खण्ड में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न होगा। सरवन खेडा, राजपुर, झींझक में विकास खण्डों में सम्पन्न हुए लाभार्थी सम्मेलन में बडी संख्याओं में लोगों ने भाग लिया। विभिन्न सरकार की योजनाओं उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभाग्य शाली योजना, विभिन्न प्रकार की पेंशन, शौचालय योजना, स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं, )ण मोचन योजना, मा0 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि मेले में शामिल हुए लाभांवित हुए लाभान्वित लाभार्थियों ने योजना का कैसे लाभ मिला अपने अनुभव बताकर प्रदेश व देश की सरकार को धन्यवाद आभार प्रकट करते हुए सरकार की योजनाओं का बखान किया। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग लखनऊ से आयी एलईडी वैन के माध्यम से प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बड़ी संख्या में लोगों ने देखा और कहा कि एलईडी के माध्यम से सरकार की योजनायें लाभ परक कल्याणकारी कार्यक्रमों को सजीव प्रसारण दूर दराज के क्षेत्रों में होता है इससे भी हमने योजनाओं को जाना तथा लाभ लेने में आगे आये। 14 अप्रैल को अमरौधा विकास खण्ड में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन निर्धारित समय से किया जायेगा।
आयोजित एक साल नई मिसाल, सबका साथ सबका विकास लाभार्थी सम्मेलन/मेले कार्यक्रम में अधिकारियों ने सरकार की योजनाओं को तथा जनपद में एक वर्श में हुए लाभपरक कार्यक्रम कल्याणकारी योजनाओं विकास कार्यो को जहां बताया वहीं लाभार्थी सम्मेलन में आये दर्जनों लाभार्थियों ने जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय, स्वास्थ्य योजना, जननी सुरक्षा योजना, उज्जवला योजना सौभाग्य योजना आदि के तहत आवास, गैस कनेक्शन, विभिन्न प्रकार की पेंशन, जननी सुरक्षा योजना के लाभ, )ण मोचन योजना के लाभ आदि लाभ प्राप्त किये है। लाभार्थियों ने लाभ परक योजनाओं को कैसे जाना और उसका कैसे लाभ लिया आदि अनुभवों को विस्तार से बताया। लाभार्थियों ने बताया कि उनके पास आवास नही था छप्पर के नीचे पन्नी लगाकर सोते थे जिससे दिक्कत होती थी अब हमको आवास मिल गया है अब कोई दिक्कत नही है वर्तमान मोदी व योगी सरकार के षुकगुजार है। जिन्होंने गरीबों की सुध ली और हमको लाभ मिला। उज्जवला योजना के लाभार्थी ने बताया कि लकडी की दिक्कत थी चूल्हे में धुआ आता था गैस चूल्हा हमको मिला है। लाभार्थी सम्मेलन मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये विकास संबंधी स्टालों का अधिकारियों मेले में आये लाभार्थियों ने देखा तथा निःशुल्क बट रही पुस्तक एक साल नई मिसाल, सबका साथ सबका विकास प्राप्त की। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी केदार नाथ सिंह, सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, विधायक प्रतिभा शुक्ला, निर्मला संखवार, विनोद कटियार, अजीत सिंह पाल द्वारा बताया गया। सरकार द्वारा लोक कल्याण मेला, लाभार्थी मेला लगाने का उद्देश्य सरकार द्वारा एक वर्ष में जो कल्याणकारी, लाभ परक कार्य किये गये है उनको जनमान्य को परिचित कराना तथा योजनाओं का लाभ आमजन को दिलाना है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सरकार के एक वर्ष एक साल नई मिसाल कार्यक्रम के दौरान प्रदेश में कृषि, सहकारिता के क्षेंत्र में, पशुपालन एवं बागवानी के कार्यक्रमों पर सरकार द्वारा कानून व्यवस्था में सुधार, शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, उज्जला योजना, मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना, विद्युती करण, सौभाग्य योजना, एलईडी बल्ब का वितरण, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, चिकित्सीय एवं स्वास्थ्य सेवा का विस्तार, पारदर्शिता के प्रतिमान स्टाम्प एवं रजिस्टेªषन, खाताधारकों के लिए सुगम तकनीकी, कृषक दुर्घटना बीमा योजना, सम्पूर्ण समाधान दिवस, भू-मानचित्रों का डिजिटाइलेशन, दिव्यांगजन सशक्ती करण, पिछड़ा अल्पसंख्यक, दिव्यांग जन कल्याण, दुग्ध विकास, सहकारिता आदि क्षेत्रों मंे बेमिसाल उपलब्धियां हासिल की गयी है।