Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अवैध शराब की 48 पेटी संग एक गिरफ्तार

अवैध शराब की 48 पेटी संग एक गिरफ्तार

⇒साथी फरार-बरामद माल की कीमत दो लाख रूपये
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना नंगला खंगर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अवैध शराब 48 पेटी (1200पौआ 360 हाॅफ व 96 बोतल कीमत लगभग दो लाख) के साथ किया गिरफ्तार गया।
बताया गया कि पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद डा. मनोज कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) महेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सिरसागंज अजय सिंह चैहान के कुशल पर्यवेक्षण में उच्चाधिकारीगण द्वारा चलाये जा रहे अवैध रूप से देशी व विदेशी अवैध मदिरा की बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 13 अप्रैल 2018 को थानाध्यक्ष नगला खंगर अमोल कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक यश कुमार सिंह ने मय हमराही कांस्टेबल गोपाल सिंह, रामफूल सिंह, रमेश चन्द ने अपनी टीम के साथ ग्राम नगला बाबा के जंगल से मुखबिर की सूचना के आधार पर एक छोटा हाथी नंबर यूपी 83 टी 9476 को मय चालक गौरव उर्फ छोटू पुत्र लक्ष्मीनरायण निवासी नगला मुकुन्द थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद को बीती सायं पौने पांच बजे गिरफ्तार किया। छोटा हाथी की बाॅडी में 48 पेटी विदेशी मदिरा जिसमें रायल स्टेग व रायल जनरल विस्की ब्राण्ड के कुल 1200 क्वाटर 360 हाॅफ व 96 बोतल जिन पर फोर सेल इन हरियाणा लिखा है बरामद की गयी है। अभियुक्त का एक साथी सौरभ पुत्र देशराज निवासी नगला बाबा थाना नगला खंगर मौके से फरार हो गया। बरामद विदेशी मदिरा की कीमत लगभग दो लाख रुपये है। इस गैग द्वारा काफी समय से नगला खंगर व सिरसागंज थाना क्षेत्रों की सीमा पर विदेशी व देशी मदिरा का भारी मात्रा में अवैध व्यापार जारी था। थाना प्रभारी नगला खंगर अमोल शर्मा ने बताया कि अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है। फरार अभियुक्त की तलाशी के लिए सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।