Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पंजाब प्रान्त से भागी किशोरी को प्रेमी सहित दबोचा

पंजाब प्रान्त से भागी किशोरी को प्रेमी सहित दबोचा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। पंजाव से किशोर भगाकर लाये एक युवक को पंजाव पुलिस ने थाना टूण्डला , थाना उत्तर पुलिस की सहायता से किशोरी सहित दबोच लिया। जिसको गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।
बताते चले कि थाना टूण्डला क्षेत्र के उलाऊ खेडा निवासी राजेश कुमार उर्फ रामू उर्फ लाला पुत्र गणेश यादव पंजाव प्रान्त के लुधियाना में रहकर कार्य करता था। जहा हरदोई निवासी एक किशोरी अपने फुफा के घर रहती थी उससे किसी तरह से प्रेम प्रसंग हो गया। विगत तीन अप्रैल 2018 को राजेश किशोरी को लेकर अपने घर भाग निकला। किशोरी के परिजनों ने नौ अप्रैल 2018 को लुधियाना के थाना डुगरई में युवक के खिलाफ किशोरी भगाने का अभियोग दर्ज कराया गया। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए प्रेमी युगल की तलाश शुरू कर दी। पंजाव पुलिस ने विगत रात्रि में जनपद में दस्तक देते हुए थाना टूण्डला पहुची जहां प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी के सहयोग से युवक के गांव पहुचने पर पता चला कि युवक किशोरी को लेकर थाना उत्तर के झीलकी पुलिया के समीप किसी पण्डित नामक व्यक्ति के घर में किराये पर रह रहा है। पंजाव पुलिस के एस आई सुखदेव अपनी टीम के साथ टूण्डला प्रभारी लोकेश कुमार भाटी की टीम को लेकर थाना उत्तर प्रभारी प्रवेश कुमार से मिलते हुए तीनों टीमो ने कार्यवाही करते हुए झील की पुलिया से राजेश यादव को प्रेमिका के सहित दबोच लिया। पुलिस ने अभियोग दर्ज करने के बाद जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराते हूुए जनपद न्यायालय में पेश किया गया। पंजाब पुलिस प्रेमी युगल को पंजाव ले जाने के प्रयास में लगी हुई है।