Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 24 घण्टे का अलर्ट तूफान आने वाला है

24 घण्टे का अलर्ट तूफान आने वाला है

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आगरा-मथुरा जिलाधिरियों के हाई अलर्ट के बाद हाथरस जिलाधिकारी ने एक प्रेसवार्ता कर जनपद में हाई अलर्ट जारी किया है, जिलाधिकारी रमा शंकर मौर्य का कहना है कि एक अखबार में प्रकाशित समाचार में प्रिंट संभल जाईये शहर में फिर तूफान आने वाला है, को ध्यान में रखते हुये 17 अप्रैल को तूफान आने की संभावना व्यक्त है। विगत दिनों जनपद में आये अचानक तूफान व आकाशीय बिजली से पशुहानी, यातायात समस्या, पानी आदि पूर्ण रूप से बाधित हो गया था। जिसे जिला प्रशासन द्वारा पुनः चालू कराया जा रहा है। आगामी 24 घण्टे में संभावित आंधी, तूफान से जनसामान्य को अगाह किया जाना आवश्यक है कि इन 24 घण्टे वो अधिक सुरक्षा के साथ घर से निकले व पानी खाद्य सामग्री आदि स्टोर कर रखे।

जिलाधिकारी डा0 रमा शंकर मौर्य ने बताया है कि मौसम वैज्ञानिकों के भविष्यवाणी के अनुसार आज (आगामी 24 घन्टे) को जनसामान्य को सम्भावित ऑधी/तूफान से अगाह किया जाता है। अतः सभी सम्बन्धित अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत रखतें हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायें जाने के निर्देश दियें जातें है। जिसके अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों के लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी प्रधान, राशन विक्रेता आदि के माध्यम से जनसामान्य को सम्भावित ऑधी/तूफान की सूचना से अवगत कराया जाए, जिससे अपने पशु, कटी फसल, मकान इत्यादि की समय से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक कदम उठा सके। वन विभाग, नगर पालिका/नगर पंचायत, विद्युत विभाग द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सम्भावित ऑधी/तूफान से राहत बचाव कार्य हेतु टीमों का गठन कराया जाना सुनिश्चित करें, जिससे आवश्यकता पडने पर तत्काल राहत कार्य प्रारम्भ हो सके। सरकारी सम्पत्ति/भवनों की सुरक्षा व्यवस्था के समुचित इंतजाम कार्यालाध्यक्ष द्वारा कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। जिला चिकित्सालय/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था हेतु समुचित औषधि/उपकरणों तथा एम्बुलेंस की सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाये। यथा आवश्यक प्राइवेट हॉस्पीटल से समन्वय कर आकस्मिकता की स्थिति में उनके सहयोग हेतु समय से आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जाये। अतः समस्त कार्यालाध्यक्ष अपने-अपने कार्य क्षेत्रान्तर्गत आपदा प्रबन्धन हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करायें।