Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बलात्कार की घटनाओं के विरोध में प्रदर्शन व मार्च

बलात्कार की घटनाओं के विरोध में प्रदर्शन व मार्च

कानपुरः जन सामना संवाददाता। आम आदमी पार्टी द्वारा नवीन मार्केट स्थित शिक्षक पार्क में बलात्कार की घटनाओं के विरोध में प्रदर्शन और मार्च का आयोजन किया गया तथा कहा गया कि नाबालिग बच्चियों से रेप के केस में फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए अधिकतम 6 महीने के अंदर कठोरतम सजा देने का प्रावधान हो।
धरने पर बैठे लोगों ने कहा कि कठुआ कांड में बलात्कारियों का साथ देने वाले भाजपा मंत्रियों को तत्काल गिरफ्तारी हो तथा कानपुर की बेटी के दोषियों को अति शीघ्र सख्त से सख्त सजा मिले। कहा गया कि प्रदेश में घट रहे महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों से एक भय का माहौल है इस पर पार्टी ने व्यापक विरोध प्रदर्शन और आन्दोलन का निर्णय लिया है। कहा गया कि बलात्कार के मामले में देश में इतने सख्त कानून होने चाहिये कि व्यक्ति ऐसा करने की सोचने से पहले ही कांप उठे। कहा गया कि यदि उनकी मांगों पर जल्द सुनवाई न हुई तो पार्टी बडा आंदोलन करने को मजबूर होगी। धरने में विनय गुप्ता, मुजीब इकराम, बलवंत सचान, कृष्णा प्रजापति, अतुल कटियार, परवेज, अयोध्या प्रसाद आदि मौजूद रहे।