Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पेट्रोलियम पदार्थो में बेतहाशा हो रही मूल्यवृद्वि को लेकर अधिवक्ताओं जताया विरोध

पेट्रोलियम पदार्थो में बेतहाशा हो रही मूल्यवृद्वि को लेकर अधिवक्ताओं जताया विरोध

⇒बार एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला मुख्यालय पर बार एसोसियेशन के पदाधिकारियों पैट्रोलियम पदार्थो में बेतहाशा मूल्यवृद्वि को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। बार एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा।
बार एसोसियेशन अध्यक्ष शंकरलाल निषाद के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने पैट्रोलियम पदार्थो में दिनो दिन हो रही वृद्वि को लेकर जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि पैट्रोल व डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे। भारत सरकार द्वारा पैट्रोलियम पदार्थो में प्रतिदिन वृद्वि करके देश की जनता का उत्पीड़न कर रही है। भारत एक मात्र ऐसा देश है कि जिसमें आसपास के छोटे-छोटे देशों से भी दो गुना मूल्य पर पैट्रोल व डीजल बेचा जा रहा है। पैट्रोलियम पदार्थो की मूल्य वृद्वि के कारण ट्रांसपोर्टेशन महंगा होता जा रहा है जिससे रोजमर्रा की वस्तुऐं मंहगी हो रही है। वहीं परिवहन विभाग द्वारा किराये में बढ़ोत्तरी हो रही है। देश की जनता पर चारों ओर से मंहगाई की मार पड़ रही है। इतना ही नहीं डीजल मंहगा होने से खेती की लागत भी मंहगी होती जा रही है। जिससे किसान भी परेशान है। केन्द्र व प्रदेश सरकारें भारी भरकम कर लगाकर देश को लूटने का काम कर रही है। पैट्रोलियम कम्पनियों का मुनाफा दिन दूना रात चैगुना होता जा रहा है। बार एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने पैट्रोलियम पदार्थो में बेतहाशा वृद्वि रोकने के लिए राष्ट्रपति के नाम एडीएम उदय सिंह को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के समय महासचिव नाहर सिंह यादव एड., संतोष कुशवाह, राहुल पाराशर, उमेश गुर्जर, प्रभात नगीना, सुरेश चन्द्र साहू, शैलेन्द्र शर्मा, नागेन्द्र सिंह, अख्तर हुसैन, मश्ताक अली, अंसार अली, प्रमोद कुमार, विजय कुमार शर्मा, शिवराज गर्जर, सुनील शर्मा आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।