Wednesday, April 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गंदे पानी में उतरकर महापौर से की सफाई की मांग

गंदे पानी में उतरकर महापौर से की सफाई की मांग

श्याम नगर आदर्श विहार की जनता ने किया प्रदर्शन
दो साल से इलाकाई लोग झेल रहे हैं गंदे पानी की समस्या
कानपुर नगर, चंदन जायसवाल। श्याम नगर के आदर्श विहार की जनता पिछले दो सालों से एक संचालित कारखाने से निकलने वाले पानी के भराव से परेशान है। जिसके चलते यहां पर संक्रमण फैलने के साथ साथ गंदगी और दुर्गन्ध से लोगों का जीना दूभर हो गया है। आज मंगलवार को इलाके के लोगों ने आक्रोशित होकर उसी गंदे पानी में उतरकर प्रदर्शन किया और महापौर से सफाई कराने की मांग की।
इलाके के संजय सचान, अविनाश गुप्ता, जंग बहादुर, शैलेन्द्र, पप्पू मिश्रा, मिन्टू गुप्ता, जामिल समेत अन्य लोगों ने बताया कि यहां पर पिछले ढाई सालों से एक फैक्ट्री संचालित है। जिसके चलते फैक्ट्री से निकलने वाला गंदा पानी क्षेत्र में एकत्र हो रहा था। जो धीरे धीरे अब तालाब के रूप में हो गया है। इलाके के लोगों ने बताया कि तालाब में जहरीला और गंदा पानी है जिसकी दुर्गन्ध पूरे क्षेत्र में फैली रहती है। साथ ही क्षेत्र में संक्रमण बीमारियों ने भी पांव पसार रखे हैं जिसकी चपेट में बच्चों से लेकर बूढ़े तक आ चुके हैं। अविनाश गुप्ता ने बताया कि तालाब की सफाई कराने की शिकायत कई बार जोलन अधकारी से लेकर नगर आयुक्त तक से की जा चुकी है लेकिन पिछले दो सालों से मात्र आश्वासन ही मिलता आ रहा है। लोगों का कहना है कि जहां एक ओर सरकार स्वच्छता को बढ़ावा दे रही है, वहीं दूसरी तरफ ये जलभराव सरकार के स्वच्छता मिशन की पोल खोल रहा है। मंगलवार को लोगों ने पानी में उतरकर महापौर के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की और उनसे एक बार क्षेत्र में भ्रमण कर साफ सफाई कराये जाने की मांग की।