Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कुर्मी समाज का योगदान अतुलनीयः निरंजन

कुर्मी समाज का योगदान अतुलनीयः निरंजन

कानपुरः जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का सपथ गृहण समारोह यशोदानगर रोड स्थित पटेल धर्मशाला में आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी बी0 एस0 निरंजन ने अपने सम्बोधन में कहा कि अखण्ड देश के निर्माण व विकास में अतुलनीय योगदान कूर्मि क्षत्रिय वर्ग का रहा है। उन्होंने कहा कि शिवाजी साहू जी महाराज, सरदार पटेल, राम स्वरूप वर्मा, गया प्रसाद कटियार सहित अन्य व्यक्तियों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि आज हमारे समाज के लोग तन, मन, धन से देश की सेवा कर रहे हैं।
वहीं विधान परिषद की सदस्य व महासभा की प्रदेश महिला अध्यक्ष कान्ति सिंह ने कहा कि एकता में अभूतपूर्व शक्ति होती है इस लिए सभी लोग एक जुट रहें। उन्होंने महिलाओं से आहवाहन किया कि समाज के कार्यों में बढ़चढ़ का भागेदारी निभायें।
महासचिव संजय गंगवार ने कहा कि कुर्मी समाज के लोग कृषि कार्य करने वाले यानि कि अन्नदाता हैं इस लिए उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
समारोह में महानगर नवनिर्वाचित अध्यक्ष डाॅ0 अनिल कटियार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कटियार, रामराज पटेल, देवेन्द्र कनोजिया, उपाध्यक्ष संजेश कटियार, महासचिव प्रदीप कटियार, पवन कुमार वर्मा, राम प्रसाद पटेल, सुशील कुमार, सन्त सिंह, उदय कटियार सहित अन्य पदाधिकारियों ने शपथ ली।
समारोह में मुख्यरूप से कुलदीप गंगवार, अजीत संचान, अतुल सचान, राम नरेश, विद्यासागर, स्वप्निल पटेल, राजीव सचान, जितेन्द्र सचान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।