Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वरिष्ठ अधिवक्ता की हत्या के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया

वरिष्ठ अधिवक्ता की हत्या के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। जनवादी अधिवक्ता एसोसिएशन के तत्वाधान में इलाहाबाद में वरिष्ठ अधिवक्ता की हत्या के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कानपुर जिलाधिकारी को दिया गया। इस मौके पर एड. पं रवींद्र शर्मा ने बताया कि एक दिन पूर्व इलाहाबाद में वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। अधिवक्ता सुरक्षा में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह से विफल रही है। जिस प्रकार अधिवक्ताओं पर झूठे मुकदमे किये जा रहे हैं, हत्याएं की जा रही हैं वो अत्यंत शर्मनाक है। अधिवक्ता सुरक्षा हेतु उत्तर प्रदेश सरकार कानून बनाये एवं अधिवक्ता हितों के लिए कार्य करे इसी मांग को ले कर आज मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कानपुर जिलाधिकारी को सौंपा गया है।यदि सरकार उचित कदम नही उठाएगी तो अधिवक्ता उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा।
प्रमुख रूप से दिनेश वर्मा, रियाजुद्दीन, समीर शुक्ला, श्याम बाजपेई, नीलेश तिवारी, अनुराग सेंगर, मो.तौहीद, प्रशांत सेंगर, संजय जायसवाल, अनूप सचान आदि उपस्थित थे।