Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वृद्धा का गला रेतकर कत्ल, कोहराम

वृद्धा का गला रेतकर कत्ल, कोहराम

जांच करने मौके पर पहुंची पुलिस।

एसएसपी , स्वाट टीम सहित डॉग स्कवायड टीम ने किया मौका मुआयना
लूट जैसी कोई घटना नहीं हुई, चार बेटियां ही हैं मृतका के
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला खत्राना में घर में अकेली वृद्धा की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद शव को आंगन में छोड़ कर हत्यारोपी फरार हो गए। प्रथम दृष्टया हत्या के पीछे पुलिस संपत्ति विवाद मान कर विवेचना कर रही है। इस संबंध में पुलिस ने एक युवक को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है। जानकारी मिलने पर एसएसपी , स्वाट टीम सहित डॉग स्क्वायड व फिंगर प्रिंट टीम ने मौका मुआयना किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राहुल यादवेन्द्र के अनुसार घटना में किसी नजदीकी व्यक्ति पर संदेह है।
बताते चलें कि शिकोहाबाद शहर के मोहल्ला खत्राना निवासी 70 वर्षीय वृद्धा राजेश्वरी देवी बंसल पत्नी स्व. किशन बंसल का शव उनके ही मकान के आंगन में लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। घटना की जानकारी सुबह दस बजे हुई , जब दूधिया दूध देने घर पर पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आवाज लगाने पर भी जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो दूथिया ने दरवाजा खोला तो सामने आंगन में खून से लथपथ शव को देख उसकी चीख निकल गई। हत्या की जानकारी होते ही मोहल्ले में सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी । सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक विजय गौतम फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। डॉग स्क्वायड और फिंगर एक्सपर्ट टीम ने मौके पर पहुंच कर बारीकी से घटना की जांच की और नमूने लिए। इसके बाद एसओजी प्रभारी कुलदीप सिंह अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे। एसपी ग्रामीण महेन्द्र सिंह व सीओ डॉ अभिषेक कुमार राहुल ने भी मौके पर जाकर पूरी पड़ताल की है । वही एसएसपी ने भी पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया तथा अधीनस्थो व परिवारीजनों से पूरी जानकारी हासिल की। हत्या की खबर लगते ही उनकी बेटियां चीख पुकार करती हुई घर पर पहुंच गई। किशन बंसल की मौत 7 साल पहले हो चुकी है । राजेश्वरी बंसल के कोई बेटा नहीं है । 4 बेटियां ज्योति, प्रीतिमा, अल्पना तथा मुक्ता जैन हैं । प्रीतिमा व मुक्ता की शादी शिकोहाबाद में ही हुई है । राजेश्वरी बंसल के शव के पास काफी खून पड़ा था। उनके गले को चाकू के कसता गया था तथा हाथ व चेहरे पर भी कटे के नुशन थे । वहीँ कनरे के गेट व फर्श पर भी खून के निशान पुलिस को मिले हैं । सबसे बडी बात ये सामबे आ रही है कि मृतका के सोने के आभूषण व अन्य कोई चीज गायब नहीं है । यानी खूनी ने लूट के उद्देश्य से हत्या नहीं की है । पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। संदेह के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार अगर महिला की लूट के उद्देश्य से हत्या होती , तो महिला जो स्वर्ण आभूषण पहने थी और घर मे जो साामन रखा है, बदमाश लूट ले जाते । इससे स्पष्ट होता है कि महिला की संपित्त विवाद अथवा पुरानी रंजिश के चलते हत्या की गई है। पुलिस पूरे मामले को चुनौती के रूप में लेकर जल्द खुलासे की बात कह रही है।