Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पवित्र रमजान व ईद में साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत आदि व्यवस्थाऐं रहे सुदृढ़: डीएम

पवित्र रमजान व ईद में साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत आदि व्यवस्थाऐं रहे सुदृढ़: डीएम

डीएम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक करते हुए, उपस्थित सीडीओ व सभी एसडीएम

शांति समिति की बैठकें कराकर कानून व शांति व्यवस्था पूरी तरह से रखे दुरस्त: राकेश
मौसम विभाग द्वारा समय समय पर अलर्ट पर सचेत रहे तथा आपदा प्रबन्धन पूरी तरह से रहे दुरस्त: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी एसडीएम तहसीलदार को निर्देश दिये कि पवित्र रमजान व ईद को देखते हुए एसडीएम व सीओ निरंतर भ्रमण कर असमाजिक तत्वों पर कडी नजर रखते हुए कानून व शांति व्यवस्था पूरी तरह से दुरस्त रखे। मौसम विभाग द्वारा समय समय पर अलर्ट आपदा, आंधी आदि पर भी विशेष ध्यान देकर आपदा प्रबन्धन पूरी तरह से दुरस्त रखे। पवित्र रमजान का माह चल रहा है जिसे देखते हुए जनपद में बिजली, पानी, साफ सफाई की व्यवस्था पूरी तरह से दुरस्त रहे।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा गत दिवस आयोजित बैठक में कहा कि अधिकारी सजग व सचेत रहे, शांतिपूर्ण वातावरण पूरी तरह से बना रहे। ईद-उल-फितर भाईचारे और राष्ट्रीय एकता अखण्डता को प्रदान करने वाला पर्व है सकुशल सम्पन्न हो इसकी तैयारी भी दुरस्त रखे। किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो उसे समय रहते पूरी करा ले। मस्जिदों व धार्मिक स्थलों के आस पास निरीक्षण कर सफाई आदि भी करा ले। नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे। धार्मिक स्थलों पर पूरी तरह से चैकसी व सर्तकता बरतने के साथ ही असमाजिक व आवांछनीय तत्वों पर कडी नजर भी रखे। किसी भी प्रकार की कोई भी नई परम्परा न कायम हो क्योकि नई परम्परा से विवाद बनने की आशंका रहती है। धार्मिक स्थलों व मस्जिदों के आस पास निरीक्षण कर सफाई कराने बिजली व पेयजल की उपलब्धता बनी रहे। जनपद में यदि कही कोई शांति समिति की बैठक छूट गयी हो उसे करा ले तथा आमजन की समस्या को गंभीरता से सुनकर उसका निराकरण भी कर ले साथ में यह भी देख ले कि पर्व के संबंधी कोई भी समस्या हो तो उसको तत्काल निराकरण करें। निर्देश दिये कि प्राकृतिक आपदाओं, आंधी, तूफान आदि के प्रति सर्तक रहे तथा मौसम विभाग से प्राप्त जानकारियों पर भी विशेष ध्यान दे। आपदा प्रबन्धन जिसकी समूचित तैयारिया हमेशा दुरस्त रखे। गर्मी व लू जनित रोगों से बचाव की जानकारी सीएमओ द्वारा, पशुओं की बीमारी से निपटने की जानकारी व उसके रोकथाम मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, नलकूपों, हैण्डपंपों को दुरस्त रखने की जिम्मेदारी खण्ड विकास अधिकारी, अधिशाषी अभियंता जल निगम, अधिशाषी अभियंता नलकूप, परस्पर सामंजस्य से व्यवस्था ठीक रखे। सिचाई के लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था हेतु नहरों का पूर्ण क्षमता के साथ संचालन, राजकीय व निजी नलकूप चालू हालत में रहे। दोषपूर्ण व खराब नलकूप, हैण्डपम्प, ट्रान्सफार्मर को सम्बन्धित अधिकारी ठीक रखे। इसके अलावा सडकों पर वाइकर्स तेज वाहन चलाने वालोें पर भी विशेष ध्यान दे। यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करें। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि गर्मी को देखते हुए तालाबों में पानी भरा रखे ताकि जानवरों, पशु पक्षियों को पानी की कोई दिक्कत न हो। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार, एसएडीएम परवेज अहमद, दीपाली कौशिक, बृजेश कुमार, विजेता आदि अधिकारी उपस्थित रहे।