Monday, May 13, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बागपत की दीपांशी ने महिला जूडो चौंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल

बागपत की दीपांशी ने महिला जूडो चौंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के शबगा गांव की बालिका दीपांशी पंवार ने केरल के कोच्चि में आयोजित प्रथम साउथ एशियन महिला जूड़ो चौपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर जनपद व अपने गांव का नाम रोशन किया है। रविवार को गांव में पहुंचने पर महिला खिलाड़ी का ग्रामीणों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
बताया गया कि 19 से 21 अप्रैल के बीच केरल राज्य के कोच्चि के सेकरेड हार्ट कालेज में हुई इस चेंपियनशिप में भारत, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, मालदीव आदि देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली शबगा निवासी किसान परिवार की बेटी दीपांशी पंवार ने भी प्रतिभाग किया। खिलाड़ी दीपांशी हरियाणा के करनाल जिले में मोर माजरा स्थित आर्य कन्या गुरुकुल की कक्षा 11 की छात्रा है। उसने इस प्रतियोगिता में 78 किलोभार वर्ग में भागीदारी करते हुए सिल्वर मेडल जीता। उसके मेडल जीतने पर परिजनों व गुरुकुल की प्रबंध समिति के पदाधिकारियो ने खुशी जताई। रविवार को दीपांशी पंवार अपने गुरुकुल के पदाधिकारियों के साथ शबगा गांव में पहुंची। इससे पहले जूड़ो खिलाड़ी दीपांशु पंवार का बड़ौत में बजाज बाइक एजेंसी पर अरुण तोमर उर्फ बोबी के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इसके बाद लोयन गांव में चेयरमैन धर्मेन्द्र लोयन व आदर्श नंगला गांव में पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजीव मान के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया। ग्रामीण छात्रा को बड़ौत से शबगा गांव तक जुलूस के रूप में लेकर गए। रास्ते भर कई गांवों में उसका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। बाद में शबगा गांव में ग्रामीणों ने मैंनेजर धर्मेन्द्र पंवार के नेतृत्व में सम्मान समारोह किया। इस मौके पर आर्य कन्या गुरुकुल के अध्यक्ष जसवीर मान, इंटरनेशनल जूड़ो कोच रितु मान, एडवोकेट सुखवीर सिंह, भूपेन्द्र मान, ईश्वर मान, गुरुदेव सिंह कादियान, चौधरी ओमप्रकाश, धर्मपाल सिंह, प्रमोद सिंह, प्रमोद पंवार चेयरमैन, वेदपाल सिंह, ओमवीर सिंह, रामपाल सिंह, विक्रम सिंह, भीम प्रधान, धर्मेंन्द्र मैनेजर,अशोक पंवार आदि मौजूद रहे।