Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक 2 जून को

मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक 2 जून को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के अनुसार मतदेय स्थलों के भौतिक सत्यापन एवं संभाजन किये जाने का निर्देश किया गया है। इसी क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नये सभागार में 2 जून को अपरान्ह 5 बजे बैठक आयोजित की गयी है। जिसमें जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी एवं समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ समय सारणी जारी कर मतदेय स्थलों के भौतिक सत्यापन/सम्भाजन किये जाने संबंध में चर्चा की जायेगी। उक्त आयोजित बैठक में 600 से कम मतदाताओं वाले मतदेय स्थलों के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी/तहसीलदार स्वयं निरीक्षण कर उन मतदेय स्थलों के निकटतम मतदेय स्थल में आयोग के निर्देशानुसार समायोजित कर सूचना 1 जून को पूर्वान्ह 11 बजे तक कार्यालय में उपलब्ध कराते हुए बैठक में निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।