Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शरबत वितरण कर बुझाई राहगीरों की प्यास

शरबत वितरण कर बुझाई राहगीरों की प्यास

कानपुरः जन सामना संवाददाता। भीषण चल रही गर्मी के कारण क्षेत्रीय लोगों ने कानपुर साउथ के सफेद कालोनी में विशाल शरबत वितरण का आयोजन किया गया। शरबत वितरण के दौरान हजारों राहगीरों ने शरबत का आनन्द लिया। इस मौके पर मुख्य रूप से लोक बन्धु तिवारी, पीयूष मिश्रा, आकाश, अनूप, शिवम, आनन्द, श्रीश, मोनू, सूरज, केतन, प्रदीप, दीपू , रजत तिवारी, मयंक सैनी आदि बहुत से लोग मौजूद रहे ।