Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रोजेक्ट दीदी ने लौटाई आठ परिवारों की खुशियां

प्रोजेक्ट दीदी ने लौटाई आठ परिवारों की खुशियां

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। प्रोजेक्ट दीदी ने आठ जोडों को खुशियां लौटा दीं। सदस्यों द्वारा की गयी कवायद के बाद सभी दंपती खुशी खुशी अपने अपने घरों को लौट गए। सलामती के लिए दीदी के सदस्य समय-समय पर खैर खबर लेंगे। इसके साथ ही अन्य मामलों में अग्रिम तिथि निर्धारित की है।
रविवार को पुलिस लाइन सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक राहुल यादुवेन्द्र के निर्देशन में 43 मामलों से संबंधित दोनों पक्षों को तलब किया था। 12 मामलों में एक पक्ष के लोग उपस्थित हुए, जबकि 17 मामलों से संबंधित दोनों पक्ष आए। ऐसे में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महेन्द्र सिंह की उपस्थिति में सदस्यों द्वारा दोनों पक्ष के सभी जोडों के मामलों की सुनवाई करने के बाद आठ जोडों का सुलहनामा कराया गया। जिनमें श्रीमती रिहाना पत्नी कासिम शिव नगर टूण्डला, श्रीमती ममता देवी पत्नी लखमीचन्द्र सरजीवन नगर रामगढ, श्रीमती रेशमा पत्नी असगर मैमरान दक्षिण, श्रीमती अंजली पत्नी विश्नू इन्द्रा नगर उत्तर, श्रीमती राधा पत्नी राकेश जाफराबाद नई दिल्ली, श्रीमती वेवी पत्नी राजेश टापा पीली बिल्डिंग उत्तर, श्रीमती सोनी पत्नी हरिकेश बलरामपुर नसीरपुर, श्रीमती रिन्की पत्नी रोहित श्याम नगर लाइनपार है। इस दौरान प्रोजेक्ट दीदी प्रभारी श्रीमती गीता सिंह, कांस्टेबल मिथलेश, सन्तोष कुमार, राजवीर सिंह प्रदीप शर्मा, मानिक चन्द्र सक्सेना, संजीव वर्मा, राहुल जैन आदि मौजूद थे।